ऊना में ऐसा डांस…हर कोई हैरान

By: Sep 10th, 2019 12:03 am

‘दिव्य हिमाचल’ के ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-7 के ताज को प्रतिभागियों ने आजमाया हुनर

ऊना – प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-7 का कारवां सोमवार को ऊना में पहुंचा। जिला ऊना के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माउंट कार्मल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना में ऑडिशन को लेकर सुबह से ही प्रतिभागी पहुंचना शुरू हो गए थे। ऑडिशन में ऊना के दो दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों के अलावा जिला भर से 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मार्केटिंग कमेटी ऊना के चेयरमैन बलवीर बग्गा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं, पंचायत समिति ऊना के वाइस चेयरमैन अश्वनी शर्मा व माउंट कार्मल स्कूल ऊना के प्रधानाचार्य फादर थॉमस वाजाकला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यातिथि बलवीर बग्गा ने कहा कि ऊना में डांस के लिए इस स्तर का मंच उपलब्ध होना खुशी की बात है। बच्चों के लिए डीएचडी जैसा बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए  ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप की जमकर तारीफ  की। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से ग्रामीण स्तर की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ऊना क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन इस क्षेत्र में अवसर की कमी है। वहीं, मेजबान माउंट कार्मल स्कूल ऊना के प्रधानाचार्य फादर थॉमस वाजाकला ने सभी का स्वागत करते हुए ‘दिव्य हिमाचल’ की डीएचडी की टैग लाइन ‘आओ हिमाचल आगे बढ़े’ का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए यह एक सार्थक पहल है। उन्होंने आशा जताई कि इस मंच का प्रयोग कर ऊना की युवा प्रतिभा भी देश में नाम चमकाएगी। ऑडिशन में निर्णायक मंडल के सदस्यों में डांस मास्टर नवीन पॉल, रंग कर्मी एडवोकेट खड़ग सिंह व डाक्टर सुभाष शर्मा ने प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा। प्रतिभागियों ने भी एक से बढ़कर एक परफोर्मेंस देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में माउंट कार्मल स्कूल से फादर जार्ज, हिमोत्कर्ष महिला मंच सचिव पूजा कपिला, इन्नर व्हील क्लब ऊना की प्रेस सचिव रमा कंवर, डांस मास्टर रजत तक्षिक, स्टेपअप डांस स्टूडियो से डांस मास्टर केतन, डीएमएक्स अकादमी बंगाणा से डांस मास्टर अमित, थिंक भांगड़ा डांस अकादमी ऊना से डांस मास्टर हैरी, कृष्णपाल शर्मा, अश्विनी सैणी, अश्विनी प्रभाकर, अदिति शर्मा, अर्पणा भारद्वाज, सरोज  शर्मा, शैलजा शर्मा, सुरेंद्र रात्रा, माउंट कार्मल स्कूल के स्टाफ सदस्य व भारी संख्या में प्रतिभागी व छात्र समुदाय उपस्थित थे। वहीं प्रतिभगियों की एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां देखकर हर कोई हैरान रह गए। प्रतिभागियों ने हिंदी, पंजाबी व इंग्लिश गानों पर बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। मंच पर सीनियर से लेकर जूनियर तक सभी की परफार्मेंस बेहतर रही। डांस हिमाचल डांस में 92 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया। सीनियर वर्ग में 14 और जूनियर वर्ग में 78 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें 75 एकल,10 ग्रुप, सात डयूट्स के 180 प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

इन्हें किया गया सम्मानित                 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि बलवीर बग्गा व विशेष अतिथि अश्वनी कुमार, फादर थॉमस वाजाकला को  स्मृति चिन्ह व शाल-टोपी पहनकर सम्मानित किया। इसके अलावा निर्णायक मंडल सदस्यों नवीन पॉल, एडवोकेट खड़ग सिंह, डाक्टर सुभाष व मुबंई से विशेष रूप से पधारे डांस मास्टर रजत तक्षिक को भी सम्मानित किया गया।

सीनियर वर्ग में इनकी प्रतिभा

अलका, पूनम, प्रेरणा ग्रुप, उदय, निकिता ग्रुप, पुष्प संधू, भावना राणा, विमल ठाकुर, कशिश, कर्ण जसवाल, हिमन, नितिश, सागर, शिवा रॉय व अनविशा।

जूनियर में इनका कमाल

ईशिता, आभा शर्मा, आकांक्षा, राधिका ठाकुर, श्वेता भाटिया, सिमरन, सत्यम, भानू प्रिया, गौरी एंड ग्रुप, रिशित कौंडल, आस्था, आशुतोष, अर्पितांश, तेजस वर्मा, गौरी शर्मा, शिवांगी, मान्य, ध्रिती मित्तल, राजबीर सिंह, वंशिका शर्मा, अनन्या ग्रुप, पूर्वी स्याल, पर्ल, सुभाषिनी शर्मा, सरगम, मंगला, कशिश ठाकुर, अंशिका, मैथलिस, गौरी शर्मा, धनुश्री, प्रितिमा ग्रुप, कनिष्का, प्रियंदा, प्रेजेडियम ग्रुप, नियती ठाकुर, दिव्यांशी, अनीमा, सावनी, युवराज ठाकुर, तन्मया, बीधू, अश्मिता, आयमन संधू, युवराज सिंह, जूही, श्रेया, झलक, गुरदीप, सात्विक सूद, रिधिमा, वैभव, उर्वशी, शुभांगी, सुनिधि, जयंश सैणी, सार्थक, खुशमीत, तेजस, अदविका, पलक ग्रुप, प्रितिष्ठा गु्रप, सार्थक ग्रुप, सानवी शर्मा, आदित्य सोनी, डीएमएक्स क्रयू ग्रुप, वंशिका सोनी, तनिष्का, यूवी डांस ग्रुप, यूबी क्रयू, यूबी क्रयू ड्यूट, सिमरन ड्यूट, स्वपनिल, सुहानी, वर्षा, संदीप सिंह व अनविशा।

इन स्कूलों का बेहतरीन प्रदर्शन

‘डांस हिमाचल डांस’ में ऊना जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में माउंट कार्मल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना, स्कॉलर्स यूनिफाइड ऊना, रॉकफोड-डे बोर्डिंग स्कूल ऊना, वशिष्ट पब्लिक स्कूल बहडाला, शिक्षा भारती बीएड कालेज समूर, जेएस विज्डम स्कूल ऊना, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना, एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़, केवी बंगाणा, एसवीएसडी कालेज भटोली, सेटअप डांस स्टूडियो, थिंक भांगड़ा, डीएचएक्स डांस अकादमी बंगाणा, पीजी कालेज ऊना, एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटलाखुर्द तथा प्रेजेडियम स्कूल चौकीमन्यार के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App