ऊना में 36,620 को बांटे आयुष्मान कार्ड

By: Sep 22nd, 2019 12:30 am

ऊना -जिला ऊना में आयुष्मान भारत योजन के अंतर्गत 36,620 परिवारों को कार्ड प्रदान किए गए हैं। यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बहडाला में आयुष्मान भारत कार्ड वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। इस अवसर पर सत्ती ने 25 परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के कार्ड भी वितरित किए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने पर पांच लाख रुपए का इलाज निःशुल्क किया जाता है। यह कार्ड सभी सरकारी अस्पतालों तथा कुछ निजी अस्पतालों में भी स्वीकार्य है। श्री सत्ती ने कहा कि कंेद्र सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना आरंभ की है। प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना में भी ऊना के 26,387 परिवारों को पंजीकरण किया गया है। इस योजना में भी परिवार के पांच सदस्यों को पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व कंेद्र सरकार जन कल्याण की अनेक  योजनाएं चला रही है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6000 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी, इसी तरह से कर्मयोगी मानधन योजना के अंतर्गत छोटे कारोबारियों व व्यापारियों को प्रतिमाह 3000 रुपए पेंशन देने का प्रावधान है। सत्ती ने पात्र व्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय अत्री, जिला समन्वयक दीपक चब्बा, ग्राम पंचायत उप प्रधान सुरेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App