ऊहल में नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

सुजानपुर-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा ने बताया कि ऊहल पीएचसी के अंतर्गत आने वाले चार हैल्थ सेंटरों पौहंज, बौडू, भटेड़ व ऊटपुर में पुरुष व महिला हैल्थ वर्कर्ज की नियुक्तियां न होने के कारण महीने में मात्र तीन से चार दिन ही बच्चों तथा महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा मिल रही हैं। डोगरा ने बताया कि हर हैल्थ सेंटर में दो लोगों का होना अनिवार्य होता है, ताकि इंजेक्शन, दवा तथा अन्य उपचार क्षेत्र के लोगों का समय पर किया जा सके, लेकिन ऊहल पीएचसी के अंतर्गत आने वाले छह हैल्थ सेंटरों को चार लोग अलग-अलग समय पर डेपुटेशन लगाकर चला रहे हैं। डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊहल पीएचसी के अंतर्गत पटनौण, लोहाखर,  पौहंज, बौडू, भटेड़ व ऊटपुर हैल्थ सेंटर आते हैं और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी हैल्थ सैंटरों में दो-दो लोगों को नियुक्त करना होता है। उस हिसाब से छह पुरुष तथा छह महिला हैल्थ वर्कर मिलाकर बारह हैल्थ वर्कर्ज होने चाहिए थे, परंतु दो साल से पौहंज,  बौडू, भटेड़ व ऊटपुर में स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है, जिस कारण पटनौण और लोहाखर का स्टाफ  इन हैल्थ सेंटरों को सप्ताह में एक-एक दिन सेवाएं देने जाता है और बाकी पूरा सप्ताह हैल्थ सेंटर बंद रहते हैं। डोगरा ने बताया कि भटेड़ हैल्थ सेंटर में केवल सोमवार, ऊटपुर हैल्थ सेंटर में केवल मंगलवार, पौहंज हैल्थ सैंटर में केवल गुरुवार तथा बौडू हेल्थ सेंटर में केवल शुक्रवार को ही दवा तथा बच्चों को इंजेक्शन लगाए जाते हैं। डोगरा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं केवल कागजों में ही हैं, जबकि धरातल पर दावे फेल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App