एक करोड़ 30 लाख से बनेगा होस्टल

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

कुल्लू – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट तांदी में स्कूल प्रबंधन कमेटी एवं विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों की एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मार्कडेय ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन कमेटियों की वर्तमान में शिक्षा के प्रति बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका है। सरकार द्वारा दिए गए बजट का समुचित प्रयोग स्कूलों द्वारा हो यह सुनिश्चित करना भी स्कूल प्रबंधन कमेटी का महत्त्वपूर्ण कार्य है। सोशल ओडिट के माध्यम से स्कूल प्रबंधन कमेटी का यह अधिकार है कि वह स्कूल में किए गए विकास कार्यो की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित करें। मंत्री ने जानकारी दी कि गत वर्षो में शिक्षा के क्षेत्र में लाहुल-स्पीति के सरकारी स्कूल अव्वल दर्जे पर रहे हैं। लाहुल-स्पीति में कोई भी स्कूल ड्रोपऑउट के मामले दर्ज नहीं किए गए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि लाहुल-स्पीति के 15 स्कूलों के लिए 60 हजार प्रत्येक स्कूल अतिरिक्त धनराशि गणित और विज्ञान विषयों में विशेष सुधार के लिए प्रदान की हैं। उन्होंने बताया कि स्पीति में लगभग शत प्रतिशत स्कूलों में प्ले वे की कक्षाएं आरंभ की गई है तथा लाहुल में भी इस तरह के कक्षाओं को आरंभ किया जा रहा है, ताकि छोटे बच्चों को भी आधुनिक एवं अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएं। उन्होंने बताया कि डाइट के होस्टल भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ 30 लाख का बजट का प्रावधान किया गया है। इस का निर्माण शीघ्र आरंभ किया जाएगा। इस अवसर पर जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य शमशेर सिंह, डाइट के प्रधानाचार्य जगदीश कौशल, रिसोर्स व्यक्ति डा. चमन सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App