एक छत के नीचे होंगे पार्किंग-शॉपिंग कांप्लेक्स

By: Sep 1st, 2019 12:11 am

घुमारवीं के बचत भवन के पास बनाने का प्लान, सरकार से आए पत्र पर नगर परिषद ने भेजा जवाब

घुमारवीं –घुमारवीं के लोगों को एक छत के नीचे पार्किंग व शॉपिंग कांप्लेक्स की सुविधा मिलेगी। सरकार की ओर से आए पत्र पर नगर परिषद ने इस पर सहमति जताकर जवाब प्रेषित कर दिया है। इससे घुमारवीं के लोगों को एक साथ पार्किंग तथा शॉपिंग कांप्लेक्स की सुविधा की सौगात शीघ्र मिलेगी। शहर के बीचोंबीच बनने वाली पार्किंग से वाहन चालकों व लोगों को भी राहत मिलेगी। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं शहर के बीचोंबीच बचत भवन के समीप राजस्व विभाग की भूमि है। इस भूमि पर सरकार का मल्टीस्टोरी पार्किंग तथा शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण का प्लान है। यह जमीन रेवन्यू विभाग से जमीन शहरी विकास के नाम पर होगी, जिसके बाद यहां पर धरातल की मंजिल में पार्किंग तथा ऊपर वाली मंजिल में शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण का प्लान है, जिससे लोगों के वाहन भी आसानी से पार्क हो जाएंगे तथा आराम से शॉपिंग भी कर सकेंगे। सरकार की ओर से चल रहे इस प्लान को सिरे चढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। सरकार ने काम को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर परिषद घुमारवीं को उपायुक्त के माध्यम से पत्र भेजा है, जिस पर नगर परिषद घुमारवीं ने पत्र का उत्तर देकर उपायुक्त को प्रेषित कर दिया है। इससे जहां घुमारवीं शहर में आने वाली पार्किंग की समस्या से काफी राहत मिलेगी, वहीं लोग आराम से कांप्लेक्स में शॉपिंग भी कर सकेंगे। बताते चलें कि घुमारवीं शहर में पार्किंग न होना ट्रैफिक जाम का सबब बना है। पार्किंग न होने के कारण चालकों को मजबूरन वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ रहे हैं। सड़क के किनारे गलत पार्किंग होने के कारण जाम आम हो गया है।  सड़क के किनारे आड़े-तिरछे वाहन खड़े रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके यहां पर कई बार सड़क पर जाम लग जाता है। शहर में जाम की समस्या सबसे अधिक एनएच से लेकर बस स्टैंड रोड पर देखी जा सकती है। सड़क के किनारे छोटे वाहन खड़े रहने तथा बस स्टैंड पर जगह कम होने के कारण यहां पर अक्सर जाम लगा रहता है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों व लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घुमारवीं में दिन-प्रतिदिन वाहनों की सं या बढ़ रही है, लेकिन यहां पर वाहनों की पार्किंग न होने के कारण चालकों को मजबूरी में सड़क के किनारे वाहन खड़े करना पड़ रहे हंै। सरकार की शहर के बीचोंबीच पार्किंग बनाने की योजना के सिरे चढ़ते ही घुमारवीं शहर में चल रही पार्किंग की समस्या से काफी राहत मिल जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App