एक साथ बजेंगे दो हजार वाद्य यंत्र

कुल्लू –अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में पहली बार एक साथ वाद्य यंत्रों की थाप के साथ देवभूमि कुल्लू गूंज उठेगी। कारदार संघ कुल्लू की ओर से पहली बार आयोजित किए जा रहे विश्व शांति के लिए वेद ध्वनि एवं देव ध्वनि आयोजन की तैयारियां इन दिनों जोरों-शोरों से चली हैं। कार्यक्रम को लेकर 10 अक्तूबर को बाकायदा एक अभ्यास भी कुल्लू कालेज में होगा, ताकि 13 अक्तूबर को कार्यक्रम के दौरान सभी बजंतरी एक साथ धुन की शुरुआत कर सकें। बता दें कि यह पहला मौका है कि जब दशहरे में लंबे समय के बाद इस तरह से देव ध्वनि का आयोजन किया जा रहा है। देव ध्वनि के इस आयोजन को लेकर इस बार लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। यही नहीं, युवा पीढ़ी भी अपनी पुरानी संस्कृति को लेकर हमेशा आगे रहती है। वहीं, ध्वनि आयोजन की जानकारी देते हुए जिला कारदार संघ के अध्यक्ष जय चंद ठाकुर ने बताया कि 13 अक्तूबर को कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपस्थित रहेंगे। उनके साथ मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि दो हजार वाद्य यंत्र एक साथ इस दौरान बजेंगे, जिसमें नरसिंगों, ढोल-नगाड़े, शहनाई, दो करनाल, वादक एक साथ बजाए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्वलित के साथ शंख बजाते हुए होगा। वाद्य यंत्रों के साथ एक लाइन में कारदार, गूर और पुजारी संघ भी बैठेगा। जहां पर देव ध्वनि की शुरुआत से पहले पुजारी स्वासति वाचन करेंगे, जो कि करीब 30 मिनट तक होगा। रथ मैदान में देव ध्वनि कार्यक्रम का आयोजन होगा। कारदार संघ के अध्यक्ष जयचंद ठाकुर ने कहा कि कारदार संघ की पूरी कार्यकारिणी देव ध्वनि के आयोजन को लेकर दिन-रात मेहनत कर रही है।