एक साल में बनेगी घरवासड़ा-रायपुर सड़क

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

बंगाणा –ग्र्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गुरुवार को बीहड़ू में जन समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को उनके निपटारे के आदेश दिए। इस दौरान लोगों ने घरवासड़ा-रायपुर सड़क बनाने की मांग उठाई। मंत्री ने आश्वासन दिया कि घरवासड़ा-रायपुर सड़क को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में डाला जाएगा और इसका निर्माण एक साल में किया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को यह मामला देखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य भर में सड़कों का जाल बिछा रही है। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड ने कुल 22 करोड़ रुपए की चार नई सड़कों को मंजूरी प्रदान की है। इनमें 3.93 करोड़ रुपए की लागत से मलांगड़ गांव तक लगभग पांच किमी लंबा लिंक रोड वाया डुग्घार, घट्टी, पलाहटा, रक्कड़, कुशान ब्राह्मणा-तरखानां तथा भलेती भुगडि़यान डोहगी बनेगा। इसके अलावा 4.59 करोड़ रुपए की लागत से भट्टियां गांव तक लगभग पांच किमी सड़क वाया दोबड़ तथा कुशियाला बनेगी। साथ ही नौ करोड़ रुपए की लागत से नौ किमी लंबा लिंक रोड वर्षाशालिका से गैहरा गांव तक बनेगा, जो वाया कोठी बाबा गरीब नाथ मंदिर होगा। इसके अलावा जोगीपंगा को मदनपुर वाया लमलैहड़ी बदला जोड़ने के लिए आठ किमी लंबी सड़क का निर्माण लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से होगा। उन्होंने कहा कि नाबार्ड ने विधायक प्राथमिकता में इस सड़क के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मंत्री ने आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस अवसर पर ग्र्रामीण विकास मंत्री ने अंदरौली निवासी गुंजन, जतिन, कांता देवी तथा अरुण भारती को 97,500 रुपए प्रति व्यक्ति की आर्थिक मदद प्रदान की। इसके अलावा बेटी की बीमारी की आर्थिक सहायता के लिए मार्कर निवासी तरसेम लाल को दस हजार रुपए तथा बगढार निवासी अंजलि देवी को पांच हजार रुपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर कुटलैहड़ भाजपा महामंत्री कैप्टन प्रीतम डडवाल, चरणजीत शर्मा, प्रदेश किसान मोर्चा के सचिव मदन राणा, मास्टर उत्तम, सूबेदार मेजर रतन सिंह, उपप्रधान विक्रम, तहसीलदार बंगाणा शमशेर सिंह, बीडीओ बंगाणा सोनू गोयल, रेंज आफिसर संदीप कुमार, एसडीओ आईपीएच हरभजन सिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. निखिल उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App