एक सूत्र में बांधती है हिंदी

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

हमीरपुर-हिंदी राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाली भाषा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में शनिवार को हिंदी विभाग के तत्त्वावधान में आयोजित हिंदी दिवस को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. अंजू बत्ता सहगल ने यह बात कही। हिंदी, एकता, अखंड़ता और प्रभुत्ता की भाषा है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा में एक विशेष अपनत्व का भाव है। भारत में 41 फीसदी से अधिक लोग हिंदी बोलते हैं। वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि हिंदी बोलने-लिखने से गणित में सुधार आता है। इस मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एमए-हिंदी प्रथम सत्र की ममता ने पहला, एमए तृतीय सत्र की मोनिका ने दूसरा और सुननंदा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में एमएससी गणित की वंदना पहले, बीए प्रथम वर्ष की स्मृति वर्मा दूसरे और बीए तृतीय वर्ष के हर्ष भारद्वाज तीसरे स्थान पर रहे। नारा लेखन स्पर्धा में दीक्षा ठाकुर प्रथम, रीना देवी दूसरे और सारिका जसवाल तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य डा. सहगल ने विजेता छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल के रूप में डा. संगीता सिंह, प्रो. सौरभ सूद और डा. आशा उपस्थित रहे। इस मौके पर उपप्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, डा. मधुर स्वर मिश्रा, डा. कुसुम शर्मा, प्रो. नीलम गुलेरिया, हिंदी विभागाध्यक्ष सरोज कंवर, डा. मंजू ठाकुर, प्रो. रविंद्र पाल, प्रो. विपिन शर्मा, प्रो. नीतिका, डा. मनोज डोगरा, प्रो. नीरज, डा. सुभाष, डा. राकेश शर्मा, डा. शुक्ला रानी, पुस्तकालाध्यक्षा सुनीता सैणी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App