एक हफ्ते में करेें पानी की टंकियों की सफाई

By: Sep 10th, 2019 12:12 am

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने मीटिंग में सभी विभागाें के अधिकारियों को दिए आदेश

हमीरपुर –उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में बचत भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विशेष पेयजल स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न मदों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि बरसात के मौसम में रोगाणु वाहक व जलजनित रोगों के फैलने की आशंका रहती है। इसमें मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू सहित अनेक बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले लेती हैं। थोड़ी सी सावधानी बरतने से इन बीमारियों के फैलने पर काफी हद तक सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत जिला में सभी शिक्षण संस्थानों में पेयजल सफाई के लिए विशेष अभियान सोमवार से प्रारंभ किया गया है। इसके तहत स्कूलों में स्थित पानी की टंकियों की साफ -सफाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रातःकालीन सभा में स्कूली बच्चों को इन बीमारियों से बचाव के उपाय व अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में शिक्षित व जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अभियान में दूसरे विभागों को भी शामिल कर सभी कार्यालय परिसरों व आस-पास साफ -सफाई की जानी है। उन्होंने सभी विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे इसी सप्ताह यह कार्य पूर्ण कर लें और इसका प्रमाण पत्र भी उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उपायुक्त व एसडीएम कार्यालयों सहित सभी विभागीय कार्यालयों, विश्राम गृहों, अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में स्थित पेयजल टंकियां इस दौरान साफ  की जाएगी, साथ ही परिसर के आस-पास खुले में रुकने वाले पानी की निकासी भी सुनिश्चित की जाए, ताकि इसमें मच्छर इत्यादि न पनप सकें। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इसमें व्यक्तिगत तौर पर रुचि लें और पूरी जिम्मेदारी के साथ अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौतम, सहायक आयुक्त राजकिशन, उपमंडलाधिकारी डा. चरंजी लाल, पुलिस उप अधीक्षक हितेश लखनपाल सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App