एचपीयू में बनी एससीए, अनामिका पाल बनीं अध्यक्ष

प्रबलीन कौर को उपाध्यक्ष-दीपक भाटिया को सचिव का जिम्मा, अप्रत्यक्ष प्रणाली से गठन

शिमला – अनामिका पाल को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में एससीए अध्यक्ष का जिम्मा सौंप दिया गया है। अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए छात्र संघ चुनाव में एमबीए की छात्रा अनामिका पाल अध्यक्ष नियुक्त हुई हैं, जबकि प्रबलीन कौर को उपाध्यक्ष, दीपक भाटिया को सचिव और रीबा को संयुक्त सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा 78 डीआर यानी विभागीय प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है। अप्रत्यक्ष चुनाव में एससीए का गठन मैरिट के आधार पर किया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को नई एससीए गठित कर दी गई। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रो. कमलजीत सिंह ने इस संदर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एससीए गठन करने के लिए 12 सितंबर अंतिम तारीख तय की थी। इसके मद्देनजर यह प्रक्रिया पूरी कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अकादमिक  में मैरिट छात्रों को एससीए में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया है। इसी तरह से सभी विभागों में चुने गए डीआर भी मैरिट आधार पर हैं। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की एससीए में तीन पदों पर छात्राओं ने बाजी मार ही। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर छात्राएं विराजमान हुई हैं, जबकि सचिव पद पर छात्र दीपक भाटिया को मौका मिला।  एचपीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. कमलजीत सिंह ने सभी प्रतिनिधयों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एससीए के सभी प्रतिनिधियों को जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी।