एथलेटिक्स में पड्डल नंबर वन

कटिंडी स्कूल में आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, मुख्यातिथि ने नवाजे मेधावी

मंडी-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटिंडी में शिक्षा खंड सदर एक की 25वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुनाल ठाकुर आलराउंड बेस्ट खिलाड़ी बने तो न्यू कालोनी के आमिर खान बेस्ट एथलीट रहे। एथलेटिक्स में पड्डल नंबर वन बना। इसका समापन शनिवार को खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मीना शर्मा की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें जिला मंडी भाजपा अध्यक्ष रणबीर सिंह ठाकुर मुख्य मेहमान रहे, जिन्होंने विजेता उपविजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित किए। इस प्रतियोगिता में लगभग 250 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। समापन के मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान बलबिंदर कुमार, महासचिव पंकज चंदेल, कोषाध्यक्ष धर्मी देवी व पंचायत प्रधान मनोहर लाल भी मौजूद रहे। कबड्डी में लड़कों के वर्ग में मझवाड़ जोन प्रथम व कटिंडी जोन द्वितीय रहा, जबकि लड़कियों के वर्ग में पंडोह प्रथम मझवाड़ द्वितीय रहा। खो-खो में न्यू कालोनी विजेता व मझवाड़ उपविजेता बना। लड़कियों में न्यू कालोनी विजेता व पड्डल उपविजेता बना। वालीबाल के लड़कों के वर्ग में पंडोह विजेता व कटिंडी उपविजेता बना। बैडमिंटन में लड़कों का खिताब कटिंडी ने जीता, जबकि लड़कियों में न्यू कालोनी उपविजेता रही। 100 मीटर दौड़ में खीरामणि पंडोह प्रथम, आमीर खान न्यू कालोनी द्वितीय व दीपक मझवाड़ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि लड़कियों में पंडोह की मीना, पड्डल की अस्मिता व पुरानी मंडी की साक्षी क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर में आमीर खान पहले, खीरामणि दूसरे व मझवाड़ के अतिन तीसरे स्थान पर आए। लड़कियों में मझवाड़ की मीनाक्षी प्रथम, पड्डल की शालीनी द्वितीय व अस्तिमा तीसरे स्थान पर आई। 1500 मीटर में पड्डल के साहिल पहले, आमीर खान दूसरे व खीरामणि तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में मझवाड़ की मीनाक्षी पहले, मझवाड़ की ही कविता दूसरे व पंडोह की रजनी तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक में केतन कटिंडी प्रथम, कुनाल मझवाड़ द्वितीय, आमिर खान न्यू कालोनी तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में शालीनी पड्डल प्रथम, मीना पंडोह द्वितीय व प्रियंका न्यू कालोनी तीसरे स्थान पर रही। ऊंची कूद में आमिर खान प्रथम, हिमेश न्यू कालोनी द्वितीय व आलिफ अली पंडोह तृतीय रहे। लड़कियों में आरुषि कटिंडी प्रथम, मीना पंडोह द्वितीय व धूमा पंडोह तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में साहिल पड्डल प्रथम, आमिर खान द्वितीय व यशवर्धन तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में शालीनी पड्डल प्रथम, वीना पंडोह व धूमा पंडोह तीसरे स्थान पर रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के भाषण में नृत्या ठाकुर पंडोह प्रथम व ईशिता न्यू कालोनी द्वितीय रहे। एकल गीत में आरुषि कटिंडी प्रथम व हीना मझवाड़ दूसरे स्थान पर आई। समूह गान में पड्डल जोन प्रथम व न्यू कालोनी द्वितीय रहे। लोक नृत्य में पड्डल जोन प्रथम व पंडोह द्वितीय रहे, जबकि एकांकी में मझवाड़ प्रथम व पड्डल दूसरे स्थान पर आया।