एनएसयूआई…दूसरे दिन भी हड़ताल पर

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एनएसयूआई इकाई द्वारा सांकेतिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। एनएसयूआई इकाई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा वे यह इस आंदोलन जारी रखेंगे। भूख हड़ताल पर बैठे रजत राणा, सौरव ठाकुर विधि विभाग, यासीन भट्ट ने एनएसयूआई की इस भूख हडताल को जारी रखा। एनएसयूआई के परिसर अध्यक्ष वीनू मेहता ने कहा कि इस बार भी छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाने का विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के कालेजों में व एचपीयू  में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। साथ ही शिक्षण संस्थान में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। साथ ही इससे शिक्षा का स्तर भी गिरता जा रहा है, जिसका एनएसयूआई पूर्णरूप से विरोध करती है। एनएसनयूआई ने कुलपति से मांग गई कि जिस तरह से विश्वविद्यालय ग्राउंड में आरएसएस शाखा लगाई जा रही है यह बहुत दुःखद है। एनएसयूआई के विश्विद्यालय के प्रोफेसर इन शाखाओं में उपस्थित रहते हैं, इसका विरोध किया है। साथ ही एनएसयूआई ने आरोप लगाए हैं कि विश्वविद्यालय के कुलपति जिस तरह से विश्वविद्यालय का भगवाकरण कर रहे हैं यह सरासर गलत है। एनएसयूआई विश्वविद्यालय प्रशासन को बता देना चाहती है, अगर हमारी मांगें नहीं माने गईं तो आमरण अनशन पर बैठेंगे।