एनटीपीसी ने दिया 2473 करोड़ रुपए का अंतिम लाभांश

By: Sep 5th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अपने शेयरधारकों को 2473.63 करोड़ रुपए का अंतिम लाभांश का भुगतान किया है। यह कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी का एक चौथाई है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 2473.64 करोड़ रुपए का अंतिम लाभांश दिया है। यह कंपनी की चुकता शेयर पूंजी का 25 प्रतिशत है। बयान के अनुसार सरकार को लाभांश के रूप में 1348.23 करोड़ रुपए आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट) के जरिए दिया गया। कंपनी ने इसका विवरण बिजली मंत्री आर के सिंह को सौंपा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App