एनवीएन के छात्र ने कराटे में जीता गोल्ड

By: Sep 17th, 2019 12:30 am

कुम्हारहट्टी में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में छात्रों ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

नैनाटिक्कर –नैनादेवी विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नैनाटिक्कर ने कुम्हारहट्टी में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी की वाहवाही लूटी। गौर हो कि 14 व 15 सितंबर को कुम्हारहट्टी में आयोजित स्टार गोजुरीयू कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 15 नामी स्कूलों के 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एनवीएन पब्लिक स्कूल नैनाटिक्कर के 27 छात्र तथा 13 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में समर सिंह, मन्नत, नवनीत गुप्ता, गौरव, सुमित शर्मा, सिमरन व प्रियंका ने तृतीय स्थान हासिल कर जहां कांस्य पदक हासिल किया। वहीं देव चंद, संचित व आंचल ने द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के छठी कक्षा के छात्र लकीर चंद ने अपने प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब के साथ-साथ स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया। स्कूल के प्रधानाचार्य गायत्री कश्यप ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने मात्र एक महीने के अभ्यास से ही यह  प्रदर्शन किया है जो कि विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। स्कूल के संस्थापक चेतन कश्यप ने विद्यालय के अध्यापकों तथा कोच संदीप ठाकुर सहित अभिभावकों को बधाई दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App