एम्स में दो बड़े रसूखदारों को ही काम

बिलासपुर –कोठीपुरा मंे निर्माणाधीन एम्स के कार्य मंे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार न दिए जाने से खफा बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया है।  बंबर ठाकुर का कहना है कि राज्य मंे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हैरत भरा यह है कि मजदूर से लेकर इंजीनियर तक सभी बाहरी राज्यों से लगाए गए हैं। जिला में केवल दो बड़े रसूखदार ठेकेदारों को काम मिला है, जिसके लिए वह बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करना चाहेंगे कि स्थानीय लोगों के हितों को दरकिनार करते हुए इन बड़े ठेकेदारों को तरजीह दी गई। बुधवार को यहां परिधि गृह में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में एम्स निर्माण कार्य में स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी किए जाने को लेकर बंबर ठाकुर ने जेपी नड्डा और स्थानीय विधायक पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि कुछेक ठेकेदारों से अकसर घिरे रहने वाले विधायक अपनी ही मस्ती में मस्त हैं, जबकि पूर्व कांग्रेस के समय विकास कार्यों के लिए जारी किया गया बजट भी अभी तक खर्च नहीं हो पाया है। उन्होंने इस बात पर रोष प्रकट किया कि जिला मंे केवल दो ठेकेदारों को काम दिया गया है क्या यह सबसे अधिक गरीब हैं। जब वह स्थानीय लोगों के साथ धरना देने कोठीपुरा पहुंचे तो एक रसूखदार ठेकेदार ने वहां पहुंचकर धमकाना शुरू कर दिया। यही नहीं, एडीएम कार्यालय के बाहर धरना देते समय भी इस रसूखदार ने आंदोलन खत्म करने के लिए चेताया। बंबर ठाकुर ने बताया कि एक चुनाव के समय एम्स का प्रधानमंत्री से शिलान्यास करवाया गया और जब दूसरा चुनाव आया तो बजरी पूजन किया गया और उस दौरान भाषण में कहा गया था कि सोलह हजार नौजवानों को एम्स में काम दिलवाया जाएगा, लेकिन किया कराया कुछ नहीं।  इस प्रेस वार्ता मंे पंचायत प्रधान तृप्ता और प्रेम ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।