एसबीआई ने एमसीएलआर 10 बेसिस अंक घटाया: कर्ज होगा सस्ता

By: Sep 9th, 2019 2:25 pm

देश के सबसे बड़े वाणिज्यक बैंक भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) से कर्ज पर ब्याज की दर में कमी किए जाने का ऐलान किया है ।बैंक ने सोमवार को इसकी घोषणा की। एसबीआई ने सभी अवधि के रिण पर मार्जिनल कास्ट आफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 10 बेसिस प्वाइंटस की कमी की है। बैंक के इस निर्णय से ब्याज दरों में10 बीपीएस की कमी आयेगी।एसबीआई ने इसी के साथ सावधि जमा कराने वाले को झटका भी दिया है और विभिन्न परिपवक्ता अवधि की जमाओं पर 20 से 25 बेसिस प्वाइंट्स घटा दिया ।
बैंक के यह फैसले मंगलवार अर्थात 10 सितंबर से लागू हो जायेंगे ।रिजर्व बैंक ने इस वर्ष रेपो दर में 1.10 प्रतिशत की कटौती कर चुका है, किंतु बैंकों ने इसका पूरा फायदा ग्राहकों को नहीं पहुंचाया है । रिवर्ज बैंक ने रेपो दर में की गई कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का सभी बैंकों निर्देश दिया है कि वे एक अक्टूबर से जारी किए जाने वाले सभी प्रकार के रिणों को तीन बाहरी बेंचमार्कों से किसी एक से अवश्व जोड़ें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App