एसवीएम हटगढ़ में खेलें शुरू

बीएसएल परियोजना के चीफ  इंजीनियर नितिश जैन ने किया आगाज, बच्चों को नशे से दूर रहने की दी सीख

बग्गी -हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर की दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक खेलकूद का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर हटगढ़ में बीएसएल परियोजना के चीफ  इंजीनियर नितिश जैन द्वारा किया गया। खेल का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। मुख्यातिथि ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल का छात्र जीवन में बहुत महत्त्व है। खेल से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांत खेलकूद संयोजक युगल किशोर ने कहा कि खिलाडि़यों को अपने अंदर कमियों को दूर करने का अवसर इन्हीं खेलों द्वारा मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती देश भर में सरस्वती विद्या मंदिरों का संचालन कर रही है और प्रतिवर्ष विद्यालय स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक खेलों का आयोजन करती है। स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विद्या भारती को एक राज्य की स्थायी मान्यता प्राप्त है। विद्या भारती की अखिल भारतीय खेलों में प्रथम आई टीमें स्कूल गेम्स फैडरेशन द्वारा आयोजित होने वाली खेलों में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छात्रों में नशे की प्रवृति बढ़ रही है, जो देश के विकास में बाधक है। उन्होंने खिलाडि़यों से अच्छी आदतों को जीवन में स्वीकारने और बुरी बातों को छोड़ने का आह्वान किया।