ऑनलाइन दवाओं की बिक्री का विरोध

सरकाघाट- तहसील सरकाघाट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा होटल न्यू रेस्टो प्लाजा सरकाघाट में प्रधान पवन कुमार सकलानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य केमिस्ट हितों के बारे में दिन-प्रतिदिन घट रहे केमिस्ट के कारोबार पर चर्चा करना था और आने वाले समय में बहुत जल्द कारोबार खत्म होने की कगार पर है, जिस प्रकार ऑनलाइन दवाओं की खरीद व अस्पतालों में अत्यधिक सप्लाई एक मुख्य कारण है। एसोसिएशन के महासचिव धर्मपाल शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य में फार्मेसी एक रीढ़ है। अगर इस तरह केमिस्ट कारोबार की अनदेखी की गई तो वह दिन दूर नहीं होगा, जिस दिन केमिस्ट प्रोफेशन खत्म हो जाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर कुशल कुमार ने अच्छी तरह शेड्यूल, हाइजेनिक कंडीशन और प्रॉपर सेल परचेस रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी भी केमिस्ट को अथॉरिटी द्वारा समस्या न हो उन्होंने तीन तरह की पुरस्कारों की घोषणा भी की, जो कि वार्षिक महोत्सव के रूप में प्रतिवर्ष केमिस्ट को दिया करेंगे, ताकि इससे प्रत्येक केमिस्ट में एक अच्छा रिकॉर्ड रखने की प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी। उन्होंने हाइजेनिक कंडीशन पुरस्कार न्यू कुमार मेडिकल स्टोर भद्रवार्ड  को दिया। ड्यूल एच-1 रिकॉर्ड पुरस्कार मनोज मेडिकल स्टोर अवाहदेवी को दिया और बेल सेल परचेस रिकॉर्ड पुरस्कार शर्मा मेडिकल स्टोर सरकाघाट को दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रक्रिया हर साल इसी प्रकार इनाम दिए जाएंगे, ताकि एक केमिस्ट एक अच्छे से अपना रिकॉर्ड मेंटेन कर सके।