ओपो का नया स्मार्टफोन लांच

By: Sep 17th, 2019 12:02 am

किफायती मूल्य के साथ करवाएगा नई टेक्नोलॉजी से रू-ब-रू

चंडीगढ़ – अग्रणी ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड, ओपो भारत में भविष्य की टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए समर्पित है। किफायती मूल्य में सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, ओपो क्वालकोम स्नैपड्रैगन 665 के साथ क्वाड कैमरा फोन प्रस्तुत कर रहा है, जो तेज जिंदगी के डिजिटल नागरिकों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प होगा। ग्राहक संतुष्टि ओपो की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। नुमर रिसर्च की नई रिपोर्ट इस बात को प्रमाणित करती है कि ओपो ग्राहक की संतुष्टि एवं निष्ठा के मामले में भारतीय उपभोक्ताओं की पहली पसंद है। ओपो भारत का पहला स्मार्टफोन ब्रांड है, जिसने केवल व्हाट्सऐप एवं फेसबुक पर एआई पॉवर्ड चैटबॉट प्रस्तुत किया। यह समर्पित एआई पॉवर्ड चैटबॉट ‘औली’ कहलाता है। यह चैटबॉट ओपो के उपभोक्ताओं को दिन-रात हर समय उपलब्ध होता है और 93.30 प्रतिशत ग्राहक संतुष्टि के साथ उनकी 94.5 प्रतिशत शंकाओं का समाधान कर देता है। लांच के बारे में  सुमित वालिया, वीपी प्रोडक्ट एवं मार्केटिंग, ओपो इंडिया ने कहा कि ‘ए सीरीज’ की विरासत आगे बढ़ाते हुए ओपो, सीरीज-2020 आज की पीढ़ी की विविध जरूरतों को पूरा करता है। इसके भविष्योन्मुख एवं यूजर-फ्रेंडली डिजाइन के साथ यह नया स्मार्टफोन हर किसी के लिए रोचक एवं इंटरैक्टिव अनुभव सुनिश्चित करता है। हमें अपने उपभोक्ताओं से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली, जिसने हमें इस बाजार में ‘ए सीरीज’ लांच करने के लिए प्रेरित किया और हमें उम्मीद है कि ये नए स्मार्टफोन हमारे यूजर्स को शहर की खूबसूरती कैप्चर करने के लिए प्रेरित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App