ओलंपिक में नहीं छोडूंगा कोई कसर

By: Sep 24th, 2019 12:06 am

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के मेडलिस्ट पंघल का वादा

नई दिल्ली –  विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले मुक्केबाज अमित पंघाल ने कहा कि अगले साल होने वाले एशियाई क्वालिफायर्स से ओलंपिक में जगह पक्की करना काफी मुश्किल चुनौती होगी, लेकिन वह इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पंघाल ने शनिवार को रूस के एकातेरिनबर्ग में हुए विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था। वह इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात 23 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदक जीतने को लेकर आश्वस्त थे। पंघाल ने रूस से भारत लौटने के बाद सोमवार को कहा कि पदक जीतना अच्छा रहा। मैंने जैसी तैयारी की थी उसके हिसाब से पदक जीतने को लेकर आश्वस्त था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App