कच्चा तेल 19.5 फीसदी उछला

By: Sep 16th, 2019 12:46 pm
 

सऊदी अरब के दो कच्चे तेल संयंत्रों पर हुए हमले के बाद अंतराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को इस तेल की कीमतों में 19.5 फीसदी का उछाल आया जिससे घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया।लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कच्चा तेल का मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 19.5 प्रतिशत चढ़ कर 71.95 डॉलर प्रति बैरेल पर पहुंच गया। यह खाड़ी युद्ध के दौरान 14 जनवरी 1991 के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। अमेरिकी क्रूड वायदा भी 15.5 प्रतिशत की छलांग लगाकर 63.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया। यह 22 जून 1998 के बाद की इसकी सबसे बड़ी तेजी है।कच्चे तेल में भारी उछाल के कारण घरेलू बाजार में सेंसेक्स 180.43 अंक की गिरावट के साथ 37,204.56 अंक पर खुला और 37,111.29 अंक तक लुढ़क गया। तेल उत्पादक कंपनियों में ओएनजीसी के शेयर 2.41 प्रतिशत चढ़े जबकि तेल विपणन कंपनियों में सरकारी कंपनी इंडियन आयल का शेयर 3 प्रतिशत, भारत पेट्रोलिय और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 6- 6 प्रतिशत लुढ़क गए।तेल तथा पेट्रोलियम में कारोबार करने वाली निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दो प्रतिशत से ज्यादा लुढ़के।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App