कबड्डी छात्र वर्ग में पंजैहरा विजेता

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

नालागढ़ शिक्षा खंड की 26वीं खंड स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, अबजद-सोनाली बेस्ट एथलीट

नालागढ़-शिक्षा खंड नालागढ़ की 26वीं खंड स्तरीय प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता प्राइमरी स्कूल प्लासीकलां में संपन्न हुई। समारोह में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सरवण सिंह चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता-उपविजेताओं सहित खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में शिक्षा खंड के पांच जोनों के 275 खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजपुरा जोन को ओवरऑल ट्रॉफी का खिताब मिला, जबकि छात्र वर्ग में राजपुरा जोन का अबजद व छात्रा वर्ग में राजपुरा जोन की सोनाली बेस्ट एथलीट चुनी गई। मुख्यातिथि डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंटरी सरवण कुमारी चौधरी ने कहा कि खेलों के बिना शिक्षा अधूरी है और खेलों से हमारे अंदर बहुत से गुणों का विकास होता है। क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष दाता राम पोस्वाल व बीईईओ नसीब मोहम्मद ने मुख्यातिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और इस आयोजन में विशेष अतिथि भगवान दास के सराहनीय योगदान के लिए आभार जताया। इस अवसर पर बीईईओ नालागढ़ नसीब मोहम्मद, राजपुरा जोन इंचार्ज सुखदेव सिंह ठाकुर, सेवानिवृत्त बीईईओ बलदेव सिंह, भगवान दास शास्त्री, सीएचटी अनोख सिंह, सिकंदर सिंह, वीना सोढी, वीना चौहान, त्रिलोकी नाथ, संतोष कुमारी, मोहन लाल, चरणो देवी, भगत राम, राम आसरा, रोशनी देवी, राजविंदर कौर, भाग सिंह ठाकुर, एचटी राजेश कुमार, महिंद्र सिंह, कंचन कुमारी, पीटीएफ प्रधान जोगा सिंह, महासचिव सुरिंद्र पाल सिंह, रविंद्र कुमार, गुरदेव सिंह, सुच्चा सिंह,  प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे। कबड्डी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में पंजैहरा जोन प्रथम, राजपुरा जोन द्वितीय, छात्रा वर्ग में लोहारघाट जोन प्रथम, राजपुरा जोन द्वितीय, बैडमिंटन छात्र वर्ग में राजपुरा प्रथम, भोगपुर द्वितीय, छात्रा वर्ग में बाहा प्रथम व राजपुरा द्वितीय, वालीबाल छात्र वर्ग में राजपुरा प्रथम, लोहारघाट द्वितीय, खो-खो छात्र वर्ग में लोहारघाट व राजपुरा जोन संयुक्त रूप से विजेता, छात्रा वर्ग में लोहारघाट जोन प्रथम व बाहा जोन द्वितीय स्थान पर रहा। शतरंज छात्र वर्ग में पंजैहरा प्रथम और राजपुरा द्वितीय, छात्रा वर्ग में राजपुरा जोन प्रथम रहा। गोला फैंक छात्र वर्ग में अबजद प्रथम, विक्की द्वितीय, सावन तृतीय, छात्रा वर्ग में सोनाली प्रथम, प्रीती द्वितीय, निशा तृतीय, लंबी कूद छात्र वर्ग में गुरविंदर व सावन प्रथम, शशी व अबजद द्वितीय, दात्रा वर्ग में सोनाली प्रथम, अंशुल द्वितीय, प्रीती तृतीय, 50 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में अबजद प्रथम, गौरव द्वितीय, छात्रा वर्ग में सहजल प्रथम, अंशु देवी द्वितीय, सिया तृतीय, 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में अबजद प्रथम, अमित द्वितीय, परविंदर तृतीय, छात्रा वर्ग में सोनाली प्रथम, अंशु द्वितीय, कल्पना तृतीय, 200 मीटर छात्र वर्ग में अरमान प्रथम, विक्की द्वितीय व सावन तृतीय, छात्रा वर्ग में सहजल प्रथम, सिया द्वितीय, सहजप्रीत तृतीय, क्रॉस कंट्री छात्र वर्ग में विक्की प्रथम, चंदन द्वितीय व शिवा तृतीय, ऊंची कूद छात्र वर्ग में अरमान प्रथम, विक्की द्वितीय, नितिश द्वितीय, छात्रा वर्ग में अंशु देवी प्रथम, अंजलि द्वितीय व हर्षिता तृतीय, लोकनृत्य में राजपुरा प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में सोनाक्षी प्रिदा प्रथम, सिमरण द्वितीय, एकल गान में राजपुरा प्रथम व पंजैहरा द्वितीय स्थान पर रहे। एकांकी में राजपुरा स्कूल की एकमात्र टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App