कबड्डी में घुमारवीं उपखंड बना चैंपियन, गेहड़वीं उपविजेता

घुमारवीं –घुमारवीं प्राथमिक शिक्षा खंड-दो की हवाण में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। समापन समारोह में ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष सूरज सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने खेलकूद के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में स्कूल के बच्चों ने संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। प्रतियोगिता में घुमारवीं को सर्वश्रेष्ठ उपखंड तथा बेस्ट प्लेयर का खिताब नीरज व पुष्पा को दिया गया। छात्र वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में घुमारवीं उपखंड विजेता तथा गेहड़वीं उपविजेता रहा। जबकि छात्रा वर्ग में घुमारवीं उपखंड विनर तथा ऋषिकेश रनरअप रहा। छात्रा की खो-खो स्पर्धा में गेहड़वीं विजेता व गवालमुठानी उपविजेता तथा छात्र वर्ग में घुमारवीं उपखंड विनर व गेहड़वीं रनर रहा। छात्रा वर्ग में बैडमिंटन स्पर्धा में ऋषिकेश उपखण्ड विजेता व गेहड़वीं उपविजेता तथा छात्र वर्ग में ऋषिकेश विनर व गेहड़वीं रनर बना। छात्र वर्ग में वालीबाल का खिताब घुमारवीं उपखंड ने जीता तथा गेहड़वीं उपविजेता बना। लोकनृत्य में घुमारवीं विजेता व गेहड़वीं उपविजेता रहा। समूहगान में गेहड़वीं उपखंड विजेता व ग्वालमुठानी उपविजेता बना। एकलगीत में तल्याणा तथा भाषण में प्राची विजेता रही। समापन समारोह के शुभारंभ पर स्कूल की प्रधानाचार्या राकेश कुमारी, असुनिल शर्मा तथा खेल स्टाप द्वारा मुख्यतिथि को टोपी वह स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। खेल प्रभारी नरेश कुमार ने मुख्यातिथि को तीन दिन चलने वाली खेल प्रतियोगिता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में घुमारवीं शिक्षा खंड-दो के 95 प्राथमि