कबड्डी में दत्तनगर स्कूल फर्स्ट

रामपुर बुशहर – रामपुर उपमंडल की प्राथमिक शिक्षा खंड की अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दत्तनगर जोन ने ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में पंचायत प्रधान व निदेशक हिमफैड नरेश चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर आयोजक कमेटी ने उनका जोरदार स्वागत किया। खेल प्रभारी केवल राम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में उपमंडल के दस जोनों के लगभग 322 बच्चों ने भाग लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाया। छात्र वर्ग की कबड्डी में दत्तनगर स्कूल प्रथम व तकलेच दूसरे स्थान पर रहा। वालीबाल में तकलेच पहले और दत्तनगर दूसरे, छात्रा वर्ग में कुखी ने पहला और दत्तनगर स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा छात्र वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में दत्तनगर पहले और तकलेच दूसरे, छात्रा वर्ग में दत्तनगर पहले और देवठी दूसरे, बैडमिंटन में तकलेच पहले और डंसा दूसरे, छात्रा वर्ग में कुखी पहले और बाहली दूसरे स्थान पर रहा। इस दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें एकल गान, समूह गान व लोकनृत्य में तकलेच स्कूल पहले स्थान पर रहा। खेलों में पहली बार शामिल शतरंज में रामपुर की भवनीत और दरकाली की करीना चैंपियन बने। एथलीट में दत्तनगर के सुनील और मुनिश बाहली की संजना अव्वल रहे। अंत में मुख्यातिथि ने विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और सभी छात्रों को भविष्य की शुभकामानाएं दीं। साथ ही उन्होंने प्राथमिक क्रीड़ा संघ और प्रबंधक स्कूल को 5-5 हजार रुपए अपनी ऐच्छिक नीधि से प्रदान किए।

कार्यक्रम में ये-ये रहे मौजूद

इस मौके पर खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला नेगी, बीआरसी रामपुर रविंद्र मेहता, खेल प्रभारी केवल राम गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान राम सिंह चौहान, महासचिव ललित बदरेल, कोषाध्यक्ष हेमंत राणा, पूर्व पीटीएफ प्रधान विरेंद्र नेगी, उप प्रधान ग्राम पंचायत नरैण अविनाश कायथ, पूर्व उप प्रधान राजा राम देष्टा, ज्वाहर मेहता, एसएमसी अध्यक्ष कमलेश शर्मा, कार्यकारी प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश कनैन आदि उपस्थित थे।