कमरे में चिट्टा पीते चार युवक पकड़े

कंडाघाट-कंडाघाट पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार क्षेत्र में चिट्टे की तस्करी व सेवन करने वालों की दड़पकड़ कर रही है, इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी में कंडाघाट पुलिस ने शनिवार रात्रि को वाकनाघाट स्थित एक पीजी में छापा मार व कमरे में चिट्टे का सेवन कर रहे चार युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए तीन युवक वाकनाघाट स्थित एक निजी विवि के छात्र हैं जबकि एक इसी विवि से पास आउट हो चुका है। पुलिस की जांच में पाया गया कि  तीन  छात्र अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी को लेकर उसके   कमरे में आए हुए थे व कमरे में पार्टी को लेकर जश्न मना रहे थे। जब पुलिस ने छात्र के कमरे में प्रवेश किया तो पूरा कमरा धुएं से भरा हुआ था व छात्र चिट्टे का सेवन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने 6.72 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने छात्रों से उन नोटों को भी अपने कब्जे में लिया है जिसमें ये सभी युवक चिट्टा डाल कर नशा कर रहे थे। इसमें पांच व दस के फटे हुए नोट शामिल हैं, पुलिस ने सभी युवकों को पकड़कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े युवकों में मनीष उम्र 22 साल हमीरपुर, राहुल उम्र 22 साल सरकाघाट, सर्वेश उम्र 20 साल निवासी कुमारसैन शिमला व निखिल उम्र 21 निवासी बैजनाथ है। कंडाघाट पुलिस ने इन सभी छात्रों का कंडाघाट अस्पताल में मेडिकल करवा दिया है। डीएसपी सोलन योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगे भी चिट्टे की तस्करी व सेवन करने वालों की धर पकड़ जारी रहेगी।