कम होगा कैंसर मरीजों का दर्द

By: Sep 20th, 2019 12:30 am

आईजीएमसी में पेन एंड पॉलिटिव केयर यूनिट शुरू, हिमाचल स्वास्थ्य के लिए बड़ी उपलब्धि

शिमला – अब आईजीएमसी में कैंसर मरीजों का दर्द और कम होगा। प्रदेश का सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी इस ओर काम करने जा रहा है। अपताल में गुरुवार को प्रदेश का पहना पेन एंड पॉलिटिव केयर यूनिट शुरू कर दिया गया है। अभी यह इलाज पीजीआई और एम्स में किया जा रहा था, लेकिन अब सुविधा शिमला में शुरू कर दी गई है। हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि  कैंसर मरीजों को कैंसर होने के बाद उसे काफी दर्द महसूस होती है। जानकारी के अनुसार रेडियोथैरेपी एंड आंकोलॉजी विभाग के अधीन में यह यूनिट काम करेगी। बताया जा रहा है कि इस यूनिट में कैंसर मरीज की दर्द तथा अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा इनका इलाज नई विधि द्वारा किया जाएगा। यह सुविधा अभी तक सिर्फ एम्स दिल्ली तथा पीजीआई में उपलब्ध थी, वहीं यह सुविधा अब हिमाचल के कैंसर हास्पिटल आईजीएमसी में उपलब्ध होगी। एक आंकड़े पर गौर करें, तो हर वर्ष 50-60 मरीजों को प्रदेश से बाहर रैफर होना पड़ रहा था। इस यूनिट में एडवांस कैंसर दर्द का तथा अन्य समस्याओं का भी इलाज किया जाएगा। लगभग 70 प्रतिशत एडवांस कैंसर मरीजों में दर्द की समस्या पेश आती है, जिसका समाधान इस यूनिट में किया जाएगा।

विशेषज्ञ की तैनाती

डा.  विनय सौम्या को एचपी गवर्नमेंट ने पीडीसीसी पेन के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी भेजा था तथा अब इनकी नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर की पेन एंड पॉलिटिव केअर यूनिट डिपार्टमेंट में की गई है। इससे अब प्रदेश भर के कैंसर मरीजों के लिए अस्पताल बेहतर तरीके से काम करने की कोशिश करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App