करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बुलाएगा पाकिस्तान

By: Sep 30th, 2019 4:48 pm

NBTपाकिस्तान ने कहा है कि वह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के में भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को न्योता भेजेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनका देश मनमोहन सिंह को औपचारिक निमंत्रण भेजेगा। हालांकि, पाक विदेश मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने का कोई जिक्र नहीं किया। बता दें कि भारतीय तीर्थयात्रियों को लिए 9 नवंबर को कॉरिडोर खोला जाएगा।उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ा प्रोग्राम है। हमें इसकी बेहद खुशी है। पाकिस्तान इसकी तैयारी कर रहा है। पाक पीएम इसमें खुद दिलचस्पी ले रहे हैं। इसलिए हमने फैसला लिया है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को हम इमें दावत देना चाहते हैं कि वह इसमें तशरीफ लाएं। वह हमारे लिए बहुत सम्मानित व्यक्ति हैं। वह सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। तो हमने फैसला किया है उद्घाटन पर उनको बुलाएं। मैं पाकिस्तान सरकार की तरफ से उन्हें दावत पर बुलाता हूं। हम अधिकारिक तौर पर भी उन्हें निमंत्रण भेजेंगे।’पाक विदेश मंत्री ने सिख यात्रियों को भी निमंत्रण देते हुए कहा कि हम सिख यात्रियों को भी निमंत्रण देते हैं कि वे बाबा गुरु नानक के 550वें प्रकाशपर्व पर यहां आएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App