कर्ण-वैशाली को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब

श्रीरेणुकाजी – ददाहू के खेल मैदान में आयोजित की जा रही प्राथमिक पाठशालाओं की 26वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्रतियोगिता का समापन पंचायत के उपप्रधान पंकज गर्ग ने किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक शिक्षा खंड ददाहू के 83 प्राथमिक स्कूलों के चार जोन के लगभग 205 बच्चों ने भाग लिया। खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कमलाड़ के कर्ण और वैशाली को सर्वश्रेष्ठ एथलीट के खिताब से नवाजा गया। ऑलराउंड बेस्ट का खिताब भी कमलाड़ जोन के नाम रहा। समापन समारोह में ददाहू पंचायत के उपप्रधान पंकज गर्ग ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तीन दिन चली प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में कमलाड़ के अंकित ने पहला, बड़ोन के दिनेश ने द्वितीय और कमलाड़ के अमन ने तृतीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद स्पर्धा में कमलाड़ के संकेत, इसी स्कूल के कर्ण व बेचड़ का बाग के रूपेश ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। ऊंची कूद स्पर्धा में भाटगढ़ के अनुराग प्रथम, कमलाड़ के अखिलेश द्वितीय व बड़ोन के नरेश तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट स्पर्धा में कमलाड़ के कर्ण, बड़ोन के नरेश व भाटगढ़ के अनुराग ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। समूह गान स्पर्धा में बड़ोन पहले व कमलाड़ दूसरे स्थान पर रहा। लोक नृत्य स्पर्धा में भाटगढ़ ने बड़ोन को पराजित किया। शतरंज प्रतियोगिता में समृद्घ ने पहला व बड़ोन के अर्जुन ने दूसरा, बैडमिंटन स्पर्धा में कमलाड़ प्रथम व बड़ोन द्वितीय स्थान पर रहा। वालीबाल स्पर्धा में बेचड़ का बाग व कमलाड़ क्रमशः पहले व दूसरे, खो-खो व कबड्डी में कमलाड़ पहले व बड़ोन दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा छात्राओं की 1500 मीटर दौड़ में बड़ोन की शीतल, कमलाड़ की अकांक्षी व बेचड़ का बाग की दीक्षु, लंबी कूद में कमलाड़ की वैशाली, बेचड़ का बाग की कुसुम व भाटगढ़ की तनु, ऊंची कूद में कमलाड़ की ज्योति, भाटगढ़ की तनु व बढ़ोन की बबीता, शॉटपुट स्पर्धा में बेचड़ का बाग की दीक्षु, भाटगढ़ की नीतिशा व बड़ोन की राधा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। शतरंज में कमलाड़ की नव्या ने पहला स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में कमलाड़ ने पहला स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बड़ोन व कमलाड़ ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। गु्रप सांग में बड़ोन जोन ने पहला स्थान प्राप्त किया।