कलाकेंद्र कुल्लू में ‘राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव’ का आगाज

By: Sep 6th, 2019 12:20 am

कुल्लू – ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्त्वावधान में कलाकेंद्र कुल्लू में ‘राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव’ का आगाज अनुकृति रंगमंडल कानपुर उत्तर प्रदेश के नाटक ‘जांच पड़ताल’ के शानदार मंचन से हुआ। नाट्योत्सव का शुभारंभ फलोत्पादक संघ के अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि तथा सेशन जज कुल्लू पुरेंद्र वैद्य ने बतौर विशेष अतिथि ज्योति जलाकर किया। कृष्णा सक्सेना द्वारा निर्देशित तथा गोगोल के लिखे इस नाटक का हिंदी रूपांतरण संजय सहाय का था। नाटक जांच-पड़ताल एक ऐसे छोटे शहर या राज्य की कहानी है, जहां सिर से नख तक हर सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। वहां मेयर गजेंद्र बाबू को एक दिन खबर मिलती है कि केंद्र ने राज्य की जांच पड़ताल के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया है। मेयर साहब की एमर्जेंसी मीटिंग में मजिस्ट्रेट संकटा प्रसाद, सिविल सर्जन, स्कूल इंस्पेक्टर, पोस्ट मास्टर व कोतवाल आदि सभी अफसर इस बिन बुलाई मुसीबत से निजात पाने के उपाय खोजते हैं। संयोग से इसी दौरान एक होटल में दिल्ली से आए एक युवक को यह भ्रष्ट अफसर जांच अधिकारी समझ बैठते हैं। मेयर साहब खुद एवं अपने अफसरान को बचाने की नीयत से इस युवक कुमार को मेहमान बनाकर होटल से अपने घर ले आते हैं। एक दिन मौका देख अफसरों के भ्रष्ट आचरण से बुरी तरह परेशान व्यापारी कुमार से शिकायत करने पहुंच जाते हैं। बीच-बीच में मेयर के मुंह लगे सेवक गोबर सिंह, झूलन, लोटा प्रसाद व चिलमची मियां अनायास ही हास परिहास के नए मौके दर्शकों के समक्ष परोसते हैं। मेयर, उनके अफसरों तथा व्यापारियों से लंबी रकम वसूल कुमार जब रफचक्कर हो जाता है, तब यह राज खुलता है कि वह एक जांच अधिकारी नहीं, बल्कि एक साधारण युवक था। तभी सर्किट हाउस का चपरासी मेयर साहब के बंगले पर पहुंच कर बताता है कि केंद्र से भेजा गया सचमुच का जांच अधिकारी यहां पहुंच गया है। मेयर की भूमिका महेंद्र धुरिया ने बहुत ही सहज तरीके से निभाई और अपने सधे हुए अभिनय से दर्शकों को ठहाके मारने पर मजबूर कर दिया। मेयर की पत्नी के रूप में शुभी मेहरोत्रा ने अपने बिहारी औरत के किरदार से सबको कायल कर दिया, जबकि स्कूल इंस्पेक्टर, सिविल सर्जन, पोस्टमास्टर, मजिस्ट्रेट, चिलमची मियां और लोटा प्रसाद की भूमिका में क्रमशः सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, विजय भास्कर, मनेहर सुखेजा, कृष्णा सक्सेना, धीरेंद्र गौतम तथा सम्राट यादव ने अपने अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कुमार की भूमिका में विजयभान सिंह ने सधा हुआ अभिनय किया। अन्य भूमिकाओं में कमल गौतम, आकाश सिंह,दीपिका सिंह, कुशल गुप्ता, उमाशंकर शुक्ला, प्रमोद षर्मा तथा महेश चंद आदि कलाकारों ने अपने अपने किरदार को बखूबी निभाया। इसमें संगीत सिरीश बी सिंहा का और निर्देशन सहयोग डा. ओमेंद्र कुमार का रहा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App