कल कांगड़ा को सौगात देने आ रहे सीएम जयराम ठाकुर

By: Sep 1st, 2019 12:20 am

करोड़ों के उद्घाटन-शिलान्यासों की लगाएंगे झड़ी, कांगड़ा बैंक के 100 साल के कार्यक्रम सहित धर्मशाला में करेंगे जनसभा

कांगड़ा, धर्मशाला-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो सितंबर को कांगड़ा जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वे जिलावासियों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री दो सितंबर को जिला कांगड़ा के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।  मुख्यमंत्री सुबह 9ः45 पर  493.98 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली खालियां से तियारा-ढुगियारी सड़क का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही वे 68.51 लाख रुपए की लागत से निर्मित गबली ठेहर से बैदी रोड का उद्घाटन करने के पश्चात 215.51 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली तरखानकड़ से सनौरा लाहड़ संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10ः20 बजे कांगड़ा शहर में 250 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत सुबह 10ः35 पर 203.30 लाख रुपए की लागत से निर्मित अग्निशमन स्टेशन व कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री कांगड़ा में 66 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामान्य पूल आवासों का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इसी दिन सुबह 11ः30 बजे 111.91 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मस्तपुर, कलंधर पटोला, गंग भैरो सड़क व मंघेड़-इच्छी सड़क के शेष बचे कार्य का भूमि पूजन करने के उपरांत पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे।  मुख्यमंत्री 12ः05  पर कोतवाली बाजार धर्मशाला में 160 लाख रुपए की लागत से निर्मित आर्ट गैलरी का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरातं मुख्यमंत्री दोपहर 12ः40 पर 321.04 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पशु पालन विभाग के कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 12ः55 पर केसीसीबी की फोटो गैलरी, 100 एटीएम तथा केसीसीबी के लोगो का शुभारंभ करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App