कल से सीएम चंबा के दो दिन के दौरे पर

By: Sep 25th, 2019 12:20 am

दो विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे करोड़ों के शिलान्यास और उद्घाटन

चंबा –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 सितंबर से चंबा जिला के दौरे पर पहुंच रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री चंबा के दो विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों की सौगाते बरसाएंगे। 26 सिंतबर को सुबह साढ़े दस बजे गरनोटा (चुवाड़ी)हैलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री गरनोटा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन की आधारशिला रखेंगे। उसके बाद करीब साढ़े 11 बजे चुवाडी में धारटा मोड़ से नलोह चरण द्वितीय के संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद द्रम नाला से रजें, पातका से डलहौजी सड़क के उन्नययन कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। तदोपरांत वह मंदिरहार से फगोत व धुंडीयारा से कहलूं सड़क के द्वितीय चरण का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री इसी दौरान नगर पंचायत चुवाडी के लिए निर्मित होने वाली सीवरेज योजना की आधारशिला भी रखेंगे व चुवाडी में  जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भरमौर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब चार बजे भरमौर में संचुईं से भरमाणी के लिए प्रस्तावित रोपवे का भूमि पूजन करने के पश्चात पुराने बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित साडा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। वहीं 27 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बे पट्टी में भरमौर. हड़सर सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही नागरिक चिकित्सालय भरमौर के भवन की आधारशिला भी रखेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ददमां में निर्मित होने वाले औद्योगिक परीक्षण संस्थान भवन की आधारशिला रखेंगे व ददमां  से चलेड संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करने के पश्चात चौरासी मंदिर परिसर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App