कसारू या चैहड़ी में शिफ्ट होगी आईटीआई

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

तीन पंचायतों की गठित कमेटी ने विधायक को सौंपी रिपोर्ट

घुमारवीं-कठलग (करयालग) में बरपे कुदरत के कहर में आईटीआई की चिन्हित भूमि लैंड स्लाइड की जद में आने से आईटीआई को कसारू या चैहड़ी गांव में शिफ्ट करने को आवाज बुलंद हो गई है। आईटीआई निर्माण को जमीन तलाश के लिए तीन पंचायतों की गठित कमेटी ने इसे कसारू या फिर चैहड़ी में ट्रांसफर करने की सिफारिश विधायक राजेंद्र गर्ग से की है। कमेटी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दो गांवों में सर्वे करवाकर उचित स्थान में इसका निर्माण करवाने की गुजारिश की है। विधायक राजेंद्र गर्ग को सौंपी गई रिपोर्ट में कमेटी ने बताया कि 18 अगस्त को कसारू पंचायत के कठलग (करयालग) में भारी लैंड स्लाइड हुआ है, जिसमें सात मकान व दस गोशालाएं जमींदोज हो गई थीं, जबकि सैकड़ों बीघा भूमि भू-स्खलन की जद में आ गई है। इससे करयालग में बनने वाली आईटीआई के लिए चिन्हित की गई भूमि भी इसकी चपेट में आ गई है। कमेटी के सदस्यों का कहना है कि इस जमीन पर मकान या फिर सरकारी भवन का निर्माण नहीं हो सकता है। लिहाजा, सरकार आईटीआई निर्माण के लिए कसारू तथा चैहड़ी गांवों में सर्वे करवाए। कमेटी ने बताया कि कसारू में निहारी-बरठीं सड़क के साथ लगता सरकारी रकबा है। इसके अलावा चैहड़ी गांव में भी काफी सरकारी भूमि है। यदि इन दो गांवों में आईटीआई का निर्माण होता है, तो इससे इलाके की 10 पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने आईटीआई घुमारवीं के भवन के लिए कसारू पंचायत के गांव करयालग में शिलान्यास किया था। यहीं नहीं, भवन पर व्यय होने वाली करीब साढ़े आठ करोड़ की राशि की घोषणा भी की थी। भवन निर्माण के लिए हिमुडा के पास करीब दो करोड़ रुपए भी जमा हैं। एनओसी मिलने के बाद आईटीआई भवन निर्माण को कवायद शुरू हो गई थी, लेकिन बीते 18 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने के कारण करयालग में भारी लैंड स्लाइड हुआ था। इसके कारण आईटीआई के लिए चिन्हित भूमि भी इसकी जद में आ गई है। इसके बाद यहां पर सरकारी भवन के लिए जमीन शेफ न होने का हवाला देकर इसे करयालग गांव के साथ लगते कसारू तथा चैहड़ी में शिफ्ट करने की सिफारिश की जा रही हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App