कस्टडी में सुसाइड पर जांच

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

रामशहर में पुलिस कर्मी ले गए थे मारपीट में इस्तेमाल हथियार को रिकवर करने, बहाने से कमरे में घुसकर निगला जहर

बीबीएन –रामशहर में पुलिस कस्टडी में मारपीट के आरोपी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में जिला पुलिस प्रशासन ने जांच बिठा दी है। इस पूरे घटनाक्रम की, जहां न्यायिक जांच शुरू हो गई है वहीं मानवाधिकार आयोग को भी इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। जांच के दौरान ये पता लगाया जाएगा कि आरोपी को लेकर गए पुलिस कर्मियों ने कहां लापरवाही बरती। इसी जांच के आधार पर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । बतातें चलें की गुरुवार की शाम को रामशहर में मारपीट के एक आरोपी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी, यह घटना उस दौरान घटी जब पुलिस कर्मी उसे उसके घर मारपीट में इस्तेमाल हथियार की रिकवरी के लिए लेकर गए थे। इसी दौरान आरोपी हरी कृष्ण  कपड़े बदलने के बहाने  घर के  भीतर गया और जहरीला पदार्थ निगल लिया। पुलिस ने जब उसकी तबीयत खराब होती देखी तो उसे तुरंत नजदीकी क्लीनिक में लेकर  आए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि उसने कीटनाशक का सेवन किया था। मारपीट के आरोपी हरी कृष्ण (50) निवासी तांगढ़ी पंचायत बारियां तहसील रामशहर को  बुधवार को पुलिस ने चंड़ी मंदिर से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ उसकी ही पत्नी ने 11 जुलाई को महिला पुलिस थाना में तेजधार हथियार से हमला कर जख्मी करने का केस दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद से हरी कृष्ण फरार था, जिसे गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार शाम को पुलिस टीम, जिसमें एक एएसआई व दो कांस्टेबल शामिल थे,मारपीट के दौरान इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियार की रिकवरी के लिए उसके घर लेकर गई थी, लेकिन वहां  हरी कृष्ण ने हथियार की रिकवरी करवाने के बाद कपड़े बदलने का बहाना कर घर के अंदर जाकर जहर निगल लिया ,जिससे उसकी मौत हो गई।  शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना तय मानी जा रही है, एसपी बद्दी ने पुरे प्रकरण और पुलिस कर्मियों की लापरवाही की जांच अपने स्तर पर शुरू कर दी है। इसके अलावा पूरे मामले की न्यायिक जांच भी शुरू हो गई है, एसीजेएम इस मामले की जांच कर रहे हैं शुक्रवार को उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर छानबीन की। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने पुरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलनेे के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App