कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम होगा शुरू

हमीरपुर  –अपने उपभोक्ताओं की समस्याओं को करीब से जानने और उसका निवारण करने के लिए बैंकों की ओर से कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। तीन अक्तूबर को हमीरपुर स्थित राजकीय बहुतनीकी महाविद्यालय बड़ू में सुबह 10 बजे बैंकों के इस मेगा इवेंट का शुभारंभ होगा। यह जानकारी पंजाब नेशनल बैंक के मंडीलय प्रबंधक सिद्धार्थ मजुमदार ने पत्रकारों से बातचीत में दी। कस्टमर आउटरिच प्रोग्राम अपने ग्राहक तक पहुंचने की पहल है। इसके तहत रिटेल, कृषि, वाहन, आवास, एमएसएमई, शिक्षा और व्यक्तिगत उपभोक्ता ऋण स्वीकृति प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा देश के 400 जिलों में इसका शुभारंभ किया जाएगा। हिमाचल की बात करें, तो यहां हमीरपुर जिले को इसके लिए चुना गया है। उन्होेंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के साथ जिला हमीरपुर के सभी सार्वजनिक बैंक, आरबीआई, नाबार्ड समेत 24 बैंकों की करीब 172 शाखाओं के प्रतिनिधि इस मेगा इवेंट में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कस्टमर आउटरिच की पहल खाता खोलना, मूल बचत बैंक जमा खाता, भीम ऐप डाउनलोड और ई बैंकिंग जैसी सुविधाओं की जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि अपने बैंकों के ग्राहकों की सेवा करने के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए जाएंगे।