कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र

By: Sep 16th, 2019 12:02 am

पंचकूला -हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा रविवार से पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ वार्तालाप करने की शृंखला में पहला कार्यकर्त्ता सम्मेलन फरीदाबाद में आयोजित किया गया। दोनों नेताओं ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ आगामी विधान सभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति को सांझा किया। इस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में फरीदाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी नौ विधान सभा हलकों के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर कार्यरत हैं। राज्य की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, क्योंकि भाजपा के पांच साल के कुशासन से राज्य के लोग मुक्ति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हरियाणा में विकास का कोई भी कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का विकास प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल से शुरू हुआ था, परंतु भाजपा सरकार ने इसे उजाड़ने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इस शहर की लगभग तीन सौ औद्योगिक इकाइयां बंद हो चुकी हैं, जिसके कारण बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कुमारी सैलजा ने कहा कि भू-माफिया पर नियंत्रण न होने के कारण अरावली पहाडि़यों की जमीन की लूट-खसूट जारी है। भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की बात तो की, परंतु इस शहर में कोई ऐसा काम नहीं हुआ, जिससे यह सिटी स्मार्ट सिटी बन सके। कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने और गरीबों को प्लाट देने के जो फैसले किए थे, भाजपा सरकार ने उन्हें रद्द कर दिया था। कांग्रसे पार्टी सत्ता में आने पर ये दोनों फैसले फिर से लागू करेगी।  पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हरियाणा प्रगति की दृष्टि से देशभर में पहले नंबर पर था, परंतु भाजपा के कुशासन के कारण हरियाणा अब बेरोजगारी में देश में पहले नंबर पर है। कार्यकर्त्ता सम्मेलन को विधायक ललित नागर व उदय भान, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे । वहीं रविवार की दोपहर बाद कमान सराये, गुरुग्राम में दूसरे कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुग्राम लोक सभा क्षेत्र के सभी नौ विधान सभा हलकों के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App