कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

विकास कार्यों में अड़ा रहे अड़ंगा

नेरचौक-नगर परिषद नेरचौक के कांग्रेस समर्थित पार्षद सरस्वती ठाकुर अमरप्रीत कौर, सुमन चौधरी, आलम राम, रजनीश सोनी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि कार्यालय में स्टाफ न होने के कारण जनता के विभिन्न प्रकार के कार्य लटके पड़े हैं। उन्होंने बताया कि कई मर्तबा कार्यालय में स्टाफ की मांग संबंधित मंत्री व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कर चुके हैं, लेकिन कार्यालय में स्टाफ की तैनाती नहीं की जा रही है,  जिसके चलते आम जनता बेहद परेशान है। पार्षदों ने कहा कि सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद भी आए दिन नए-नए अड़गें अड़ा रहे हैं, जबकि मनोनीत पार्षदों को तो विकास को ध्यान में रखते हुए पार्षदों का सहयोग करना चाहिए। अभी कुछ दिन पूर्व मनोनीत पार्षद द्वारा एक ऐसे गैर जिम्मेदाराना कृत्य को अंजाम दिया गया था, जिससे नगर परिषद की गरिमा की साख को बट्टा लगा है। मनोनीत पार्षद के द्वारा लावारिस गाय और बैलों को नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में रात के अंधेरे में बंद कर दिया गया। परिषद कार्यालय में जो भी घटित हुआ वह निंदनीय है। लावारिस पशुओं को दफ्तर के गेट के अंदर पूरी रात भूखा-प्यासा जबरन बंद कर सरकार के अपने ही एक मनोनीत नेता ने अपनी ही सरकार की किरकिरी करवा अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। जिला कांग्रेस महिला अध्यक्षा एवं पार्षद सुमन चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा जो पार्षद मनोनीत किया गया है, जिसके ऊपर हेराफेरी और अन्य कई मुकदमे दर्ज हुए हैं और ऐसे सनकी व्यक्ति को सरकार मनोनीत करके क्या साबित करना चाहती है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा को शिकायत कर दी गई है। नियम एवं भारतीय कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसका भरोसा उन्होंने दिलवाया है।