कांस्टेबल भर्ती…एक पद पर 14 में कंपीटीशन

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

जिला शिमला को अगले सप्ताह मिलेंगे 125 पुलिस कांस्टेबल, 30 सितंबर से शुरू होगी पर्सनेलिटी टेस्ट प्रक्रिया

शिमला-जिला शिमला को अगले सप्ताह 125 पुलिस कांस्टेबल मिलेंगे। बीते आठ सितंबर को 2542 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी, जिसमें से 1750 ही पास हो पाए। ऐसे में 30 सितंबर से होने वाले पर्सनेलिटी टेस्ट में इन पात्र उम्मीदवारों में से मैरिट बनेगी। यानी एक पद के लिए 14 उम्मीदवारों में जंग होगी। प्रदेश सरकार ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए साक्षात्कार की परंपरा समाप्त कर दी है। इसके मद्देनजर अब  पर्सनलिटी टेस्ट होंगे। यानी 15 अंक के पर्सनेलिटी टेस्ट होंगे। इन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य प्रमाण पत्रों के अंक जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा में लिए गए अंक और पर्सनेलिटी टेस्ट में दिए गए अंकों को जोड़ कर अंतिम मैरिट लिस्ट बनेगी। उल्लेखनीय है कि जिला शिमला में पुलिस कांस्टेबल में 85 पद पुरूष वर्ग, 15 पद चालक, महिलाओं के 25 भरे जाने हैं। जिला शिमला में एक पद के लिए 14 उम्मीदवारों में जंग होगी। यानी जिन उम्मीदवारों के अंक मैरिट में सबसे अधिक होंगे उन्हें ही पुलिस कांस्टेबल बनने का मौका मिलेगा। ऐसे में अगले सप्ताह जिला शिमला को 125 पुलिस कांस्टेबल मिलेंगे।

बीएससी नर्सिंग के लिए काउंसिलिंग कल से

शिमला- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होने जा रही है। पहले राउंड की काउंसिलिंग 24 सितंबर से शुरू होगी और 28 सितंबर तक चलेगी। एचपीयू द्वारा जारी बीएससी नर्सिंग कोर्स की काउंसिलिंग शेड्यूल के तहत 24 सितंबर को जनरल कम्बाइंड मैरिट सूची के आधार पर 1 से 250 रैंक वाले उम्मीदवार काउंसिलिंग में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 25 सितंबर को जनरल कम्बाइंड मैरिट सूची के आधार पर 251 से 600 रैंक वाले उम्मीदवार, 26 सितंबर को जनरल कम्बाइंड मैरिट सूची के आधार पर 601 से 900 रैंक वाले उम्मीदवार, 27 सितंबर को जनरल कम्बाइंड मैरिट सूची के आधार पर 901 से 1200 रैंक वाले उम्मीदवार, 28 सितंबर को जनरल कम्बाइंड मैरिट सूची के आधार पर 1201 से 1540 रैंक वाले उम्मीदवार काउंसिलिंग में भाग लेंगे।

पर्सनेलिटी टेस्ट में इस तरह मिलेंगे 15 अंक

शैक्षणिक योग्यता में मैरिट पर 2.5 अंक

ओबीसी को एक अंक

लैंडलैस यानी भूमिहीन को एक अंक

परिवार में बेरोजगार प्रमाण पत्र पर एक अंक

दिव्यांग के एक अंक

एनएसएस व एनसीसी के एक अंक

बीपीएल के दो अंक

विधवा एवं तलाक के एक अंक

एकल बेटी के लिए एक अंक

किसी संस्थान में टे्रनिंग के दौरान आवेदकों को एक अंक

सरकारी-अर्द्ध सरकारी संस्थान में पांच साल के अनुभव के 2.5 अंक


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App