कानपुर में सिख कत्लेआम की फाइलें गुम होना दुर्भाग्यपूर्ण करार

अमृतसर – शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई लोग गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कानपुर से कत्लेआम की फाइलें गुम होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। शिरोमणि कमेटी अमृतसर से जारी एक बयान में भाई लोंगोवाल ने कहा कि इससे ज्यादा दुख की बात और क्या हो सकती है कि सरकारी रिकार्ड में से अहम फाइलें गुम हो जाएं। उन्होंने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए तथा जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 1984 में दिल्ली के बाद कानपुर में सिख कत्लेआम ने सिख मानसिकता को गहरे जख्म दिए हैं, जिस का इनसाफ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को इस का सख्त नोटिस लेना चाहिए।