कामाक्षा मेला परिसर को दिए पांच लाख

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

शिमला –मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कहा कि मेले व त्योहार हमारे पारंपरिक संस्कृति के परिचायक हैं। अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखना हम सबका कर्त्तव्य है। मुख्य सचेतक व समन्वयक जनमंच नरेंद्र बरागटा ने दो दिवसीय पारंपरिक रिहाली मेला कामाक्षा माता सांबर दयोण के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी को इस मेले के आयोजन के लिए बधाई दी तथा अपनी संस्कृति को बचाए रखने का आह्वान भी किया। नरेंद्र बरागटा ने कामाक्षा माता मेला परिसर के विस्तार व सौंर्दयीकरण को पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषण की। उन्होंने मंदिर में यज्ञ भवन के निर्माण को दो लाख रुपए  की राशि देने की घोषण की। उन्होंने ढोडा दल कुडू सिरमौर, ढोडा दल खशधार ठियोग व ढोडा दल गुढाण को 15-15 हजार तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यार व देवगढ़ तथा प्राथमिक पाठशाला बघार को तीन तीन हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने देवगढ़ कैंची से दयोण सड़क तथा दयोण से सांबर सड़क को पक्का करने की घोषण की। उन्होंने सागो जुब्बड़ से मातली सड़क निर्माण हेतु बजट में प्रावधान कर आश्वासन दिया। इस अवसर पर ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कामाक्षा मेला कमेटी को विधायक निधि से 21 हजार रूपए ढोडा दल कुडू सिरमौर, ढोडा दल खशधार ठियोग को 11-11 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने क्यार पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवगढ़ तथा प्राथमिक पाठशाला बघार के बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 2500-2500 रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर कामाक्षा मेला साम्बर दयोण के अध्यक्ष रती राम वर्मा, उपाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा, सचिव नरदेव शर्मा तथा मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष गंगा राम शर्मा, ग्राम पंचायत क्यार के उप-प्रधान राकेश शर्मा, ग्राम पंचायत देवगढ़ के प्रधान रामानंद शर्मा तथा विभागीय अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App