काम पर गई युवती नहीं लौटी वापस, अपहरण का केस दर्ज

By: Sep 16th, 2019 12:29 am

परवाणू -परवाणू पुलिस थाना में स्थानीय उद्योग में कार्यरत एक युवती के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस थाना में अपहरण का मामले में सुनीता देवी पत्नी चंद्रभान निवासी गांव रुमतीपुर जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह स्थानीय उद्योग में काम करती है। वह नानक चंद गांव खडीण तहसील कसौली जिला सोलन के घर में बतौर किराएदार रहती हैं। उसकी बेटी अंजलि (17) भी स्थानीय कृष्णा चूल्हा उद्योग गांव खड़ीन (परवाणू) में काम करती है। उसने अपनी शिकायत में कहा कि 13 सितंबर को प्रतिदिन की तरह उसकी बेटी उद्योग में काम करने के लिए गई थी, लेकिन शाम को घर वापस नहीं आई। उसने जब उसकी हर जगह तलाश की। बाद में लड़की के साथ कार्य करने वाले कामगारों ने बताया कि उन्होंने ममता सुल्तान को अंजलि को  किसी टैक्सी में बिठाकर ले जाते हुए देखा है। ममता सुल्तान उसकी बेटी अंजलि के साथ काम करती है। इस संबंध में  परवाणू पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App