कालाअंब में परखी लोगों की सेहत

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

नाहन – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड धगेड़ा के तहत गुरुवार को औद्योगिक नगरी कालाअंब के अल्पस कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर की अध्यक्षता बीएमओ धगेड़ा डा. मोनिषा अग्रवाल ने की। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर और डा. मोनिषा अग्रवाल ने बताया कि नेशनल ग्रीन टिब्यूनल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा औद्योगिक नगरी कालाअंब में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनजीटी ऐसे क्षेत्रों में उद्योगों में काम करने वाले कामगारों और क्षेत्र में उद्योगों से किस तरह का असर आबोहवा और मानवीय स्वास्थ्य पर पड़ रहा है के लिए स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इस दौरान सीएमओ सिरमौर ने भी स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. केके पराशर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में जल-हवा जनित रोगों के पनपने की सबसे अधिक संभावनाएं रहती हैं। वहीं नेशनल ग्रीन टिब्यूनल की ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य को परखने की मुहिम में स्वास्थ्य विभाग सिरमौर उद्योगों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है। इस दौरान बहुविशेषज्ञ सेवाओं में यहां आंख-कान, चाइल्ड और जनरल रोगों की जांच की गई। वहीं परामर्श भी दिए गए। इस दौरान अल्पस कम्यूनिकेशन के एमडी संजय सिंगला ने सक्रिय रूप से शिविर में योगदान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App