कालेज छात्रों ने भरली चौक पर दिया धरना

नारेबाजी कर भवन के धीमे निर्माण कार्य-खेल मैदान न बनने पर जताया रोष

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के आंजभौज डिग्री कालेज के विद्यार्थियों ने भरली चौक पर धरना दिया। यह धरना कालेज के भवन का निर्माण कार्य पूरा न होना और खेल मैदान का निर्माण न किए जाने के रोष मंे दिया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और कई घंटे तक सड़क यातायात रोके रखा। विद्यार्थियों ने सरकार को चेताया है कि यदि जल्द ही कक्षाएं कालेज भवन में शिफ्ट नहीं हुई तो इसी चौक पर भूख हड़ताल की जाएगी, जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। कालेज के छात्र रोहित चौहान, हरीश चौहान, अंकित चौहान, राकेश चौहान, श्रुति, शिल्पा, पूजा आदि विद्यार्थियों ने कहा कि कालेज भवन का कार्य कछुआ गति से चल रहा है, जिस कारण उन्हें नघेता स्कूल के जर्जर भवन के दो कमरों में शिक्षा लेनी पड़ रही है। सुविधाओं के अभाव मंे विद्यार्थियों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कई बार प्रशासन को कालेज भवन का कार्य जल्द पूरा करने को कहा जा चुका है, लेकिन ठेकेदार की सुस्ती के कारण छात्रों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं छात्रों का यह भी कहना है कि निर्माणाधीन नए भवन के साथ खेल मैदान बनाने की भी विद्यार्थी मांग कर रहे हैं। वह मैदान भी अभी तक नहीं बन पाया है, जिससे कई खेल प्रतिभाएं पिछड़ रही हैं। विद्यार्थियों ने कहा कि रविवार को वह शिक्षा मंत्री को भी कालेज भवन स्थल का दौरा करने का आग्रह करते रहे, लेकिन मंत्री के पास समय ही नहीं था। वह मात्र आश्वासन देकर चले गए जो आश्वासन उन्हें पिछले साढ़े चार साल से मिल रहे हैं। यदि जल्द ही विद्यार्थियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन ओर तेज किया जाएगा।