कालेज तक बस को सौंपा ज्ञापन

सुंदरनगर -एनएसयूआई सुंदरनगर इकाई द्वारा बस सुविधा को लेकर निगम के आरएम को ज्ञापन दिया गया। एनएसयूआई के कैंपस इंचार्ज मनीष ठाकुर ने बताया कि जो बस सुविधा कंदार से जडोल आती है, सीधा सुंदरनगर लगाई जाए। इस सुविधा के लिए एनएसयूआई सुंदरनगर इकाई ने दो सितंबर को भी ज्ञापन दिया था। परंतु सुविधा को याद दिलाने के लिए जब एनएसयूआई  इकाई सुंदरनगर परिवहन आरएम ऑफिस पहुंची। उन्होंने कहा कि अगर बस सुविधा समय पर न मिली तो एनएसयूआई सुंदरनगर इकाई उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार हो जाएगी। आरएम ने यह कहा कि परिवहन डिपार्टमेंट में ड्राइवर और बस कंडक्टर की कमी है और अतिरिक्त बस सेवा भी नहीं है। परंतु मोहित कटारिया ने बताया कि कंदार से लोगों ने इस सुविधा के लिए बार-बार ज्ञापन दिया है, परंतु कोई भी सुनाई नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि कालेज व स्कूल के बच्चों को कक्षा लाने जाने के लिए देरी होती है और कालेज के बच्चे क्लास में समय तक नहीं पहुंच पाते हैं, उन्हें अध्यापक कक्षा में बच्चों को देरी से आने नहीं देते और कालेज प्रशासन ने 15 सितंबर से हाउस टेस्ट भी लगा दिए हैं। ऐसे में कैसे में विद्यार्थी कक्षा में पेपर देने के लिए उपस्थित होंगे। इसलिए एनएसयूआई सुंदरनगर इकाई ने जल्द  बस सुविधा लगाने की मांग की तथा बरमाणा से सुंदरनगर वाया सलवाणा होकर जो बस आती है, उसे समय पर लगाया जाए। उसकी जगह पर बड़ी बस भेजने की भी मांग की। इसके अलावा नए ड्राइवर कंडक्टर की भर्ती की नियुक्ति करने की मांग की। इस अवसर पर एनएसयूआई के अध्यक्ष मोहित कटारिया, उपाध्यक्ष हिमांशु, सचिव साहित्य तथा कैंपस इंचार्ज मनीष ठाकुर और रिया शगुन तथा कंदार के अन्य बच्चे और पूर्व में रहे विद्यालय के एनएसयूआई उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर भी उपस्थित रहे।