किंग कोहली पर कायम हैं डॉन स्मिथ की बढ़त

By: Sep 11th, 2019 12:06 am

दुबई – एशेज सीरीज में दमदार परफॉर्मेंस कर रहे स्टीव स्मिथ ने मैनचेस्टर टेस्ट में अपने उम्दा प्रदर्शन से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत करी ली है। बैटिंग में स्मिथ तो बोलिंग में पैट कमिंस का जलवा भी बरकरार है। इन दोनों खिलाडि़यों ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया की 185 रन से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर 34 अंक की बढ़त बना ली है और पांच मैचों की एशेज सीरीज के खत्म होने पर उनका रैंकिंग के शीर्ष पर बरकरार रहना लगभग तय है। मैनचेस्टर में 211 और 82 रन की पारियां खेलकर मैन ऑफ दि मैच बने स्मिथ के 937 अंक हो गए हैं, जो दिसंबर 2017 में उनके सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक से सिर्फ दस कम हैं। दूसरी ओर मैच में 103 रन देकर सात विकेट चटकाने वाले कमिंस ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 914 रेटिंग अंक की बराबरी की है, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पांचवें सर्वाधिक अंक हैं। यह आस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक रेटिंग अंक हैं। ग्लेन मैकग्रा ने भी 2001 में इतने ही अंक हासिल किए थे। कमिंस ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर 63 अंक की बढ़त बना रखी है, जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 12वें से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

तालिका में भारत टॉप पर

दुबई – भारतीय क्रिकेट टीम अपने मौजूदा प्रदर्शन की बदौलत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पदक तालिका में सर्वाधिक 120 अंक लेकर शीर्ष पर है। भारत ने अभी तक वेस्टइंडीज में अपने दोनों टेस्ट जीते हैं और उसके सर्वाधिक 120 अंक हैं। वह अभी तालिका में शीर्ष स्थान पर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा पहली बार करवाई जा रही टेस्ट चैंपियनशिप के तहत मौजूदा सीरीज इसी चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने एक-एक टेस्ट जीते हैं और दोनों 60-60 अंक लेकर दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App