किशोर शर्मा पर्यटन निगम के एजीएम

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

पीटरहॉफ के होनहार अफसर को रिटायरमेंट से पहले मिला तोहफा

शिमला –हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित होटल पीटरहॉफ शानदार मेजबानी के लिए देशभर में मशहूर है। हालांकि पिछले कुछ सालों से पीटरहॉफ का जायका बिगड़ने से इसकी प्रतिष्ठा दाव पर लग गई थी। इसी बीच होटल की कमान संभाल कर सीनियर मैनेजर किशोर शर्मा ने बेहतर प्रबंधों के साथ इस प्रोपर्टी की कुकिंग को भी सुधार दिया। इन शानदार सेवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने सीनियर मैनेजर किशोर शर्मा को एसीस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) पद पर पदोन्नत किया है। हालांकि किशोर शर्मा को अपनी प्रमोशन के लिए चार माह से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा है। इसी माह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे किशोर शर्मा अब पदोन्नति के साथ अपने शानदार सफर को अंजाम देंगे। जाहिर है कि एचपीटीडीसी ने किशोर शर्मा की स्वच्छ छवि तथा सादगी वाला स्वभाव है। इससे बढ़कर उनका बेहतर प्रबंध कौशल है, जिसके बलबूते किशोर शर्मा ने पीटरहॉफ को घाटे से उबारकर कमाऊ पुत बना दिया है। गर्वनर हाऊस से विरासत में मिली इस धरोहर को स्टेट गेस्ट हाऊस का दर्जा भी है। इस कारण पीटरहॉफ में आमदन की बजाए खर्चों का ज्यादा बोझ है। बावजूद इसके किशोर शर्मा ने अपनी सूझबूझ और कड़ी मेहनत से इस प्रोपर्टी को मुकाम तक पहुंचा दिया है। बता दें कि होटल पीटरहॉफ को लेकर पहले कई तरह की खामियों को उजागर किया जाता था। जिसके बाद यहां पर कई सुधारात्मक कदम उठाए गए और इसका पूरा श्रेय किशोर शर्मा को जाता है जिन्होंने यहां पर खान-पान के साथ कई दूसरी व्यवस्थाओं में सुधार करवाया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App