किसानों ने सीखा इन्कम डबल करना

By: Sep 19th, 2019 12:30 am

बजौरा विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषि संगोष्ठी के दौरान बताए प्राकृतिक खेती के फायदे

भुंतर -जिला कुल्लू के बजौरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि संगोष्ठी व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान यहां पर विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए तो साथ ही किसानों को भी पौधे बांटे गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता केवीके के प्रभारी डा. केसी शर्मा ने की। उन्होंने इस मौके पर किसानों को उनकी आय दोगुनी करने के उपायों को बताया और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर बल देने को कहा। उन्होंने बताया कि केवीके बजौरा में भी प्राकृतिक खेती योजना के तहत मक्की, कोदरा सहित अन्य फसलों को लगया गया है, जो अब तैयार हो गई है। उन्होंने बताया कि इसके परिणामों के आधार पर किसानों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का महत्त्व भी बताया। इस कार्यक्रम में घाटी के करीब 65 किसानों ने भाग लिया और कृषि-बागबानी तथा पशुपालन पर जानकारी हासिल की। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डा. ओम हरि चतुर्वेदी ने पशुपालन के बारे में किसानों को जानकारी बांटी, तो हरे चारे की उपयोगिता और फायदों को भी गिनाया। डा. चंद्रकांता ने गृह विज्ञान से संबंधित जानकारी तो डा. आरके राणा ने फसलों से संबंधित और डा. सुभाष कुमार ने मिट्टी परीक्षण और इसके फायदों के बारे में बताया। इफको के अधिकारी रोहित कुमार ने विभिन्न प्रकार की खादों और उनके उपयोग की जानकारी दी। इस मौके पर किसानों ने भी विभिन्न मसलों पर परस्पर चर्चा में हिस्सा लिया और उनके द्वारा उगाई जा रही फसलों के संदर्भ में ज्ञान साझा किया। कार्यक्रम में केवीके के अन्य अधिकारी व वैज्ञानिक भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App