कुछ एंड्रॉयड-आईओएस फोन पर अब नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

By: Sep 24th, 2019 12:06 am

सोशल मीडिया से लगातार स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे बुरी खबर क्या हो सकती है। शायद यह कि सबसे पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप उनके स्मार्टफोन पर काम नहीं करेगा। सामने आया है कि व्हाट्सऐप कुछ एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेज के लिए अपना सपोर्ट खत्म करने जा रहा है। व्हाट्सऐप की ओर से सामने आ रही नई जानकारी में कहा गया है कि कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और आईफोन्स को अब मैसेजिंग ऐप की ओर से रेग्युलर अपडेट्स नहीं मिलेंगे। डब्ल्यूएबीटाइन्फो की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि आईओएस 8 या इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले आईफोन्स के लिए व्हाट्सऐप सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। यही बात एंड्रॉयड 2.3.7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर भी लागू होती है। उन्हें भी रेग्युलर व्हाट्सऐप अपडेट्स नहीं मिलेंगे। आईओएस 8 या पुराना ओएस इस्तेमाल कर रहे आईफोन यूजर्स के लिए और एंड्रॉयड 2.3.7 (इक्लेयर्स) या पुराना ओएस यूज कर रहे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप कंपैटिबिलिटी पूरी तरह पहली फरवरी, 2020 को खत्म कर दी जाएगी। आईओएस 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सऐप चला रहे यूजर्स के लिए एक राहत जरूर है। डब्ल्यूएबीटाइन्फो ने ट्वीट में लिखा, नो सपोर्ट फॉर आईओएस 8। अगर आपके पास आईओएस 8 में व्हाट्सऐप इंस्टॉल है, तो आप उसे यूज कर पाएंगे, लेकिन एक बार ऐप अनइंस्टॉल होने के बाद उसे इंस्टॉल करके अकाउंट वेरिफाई नहीं किया जा सकेगा। आईओएस 8 के लिए कंपैटिबिलिटी पहली फरवरी, 2020 को, तो वहीं विंडोज फोन के लिए 31 दिसंबर, 2020 को खत्म कर दी जाएगी। शेयर किए गए नोट में बताया गया है कि इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज पर आप नए व्हाट्सऐप अकाउंट्स क्रिएट नहीं कर सकेंगे और मौजूदा अकाउंट को वेरिफाइ भी नहीं कर पाएंगे। हालांकि, इन पर पहले से इंस्टॉल और सेटअप होने पर व्हाट्सऐप काम करता रहेगा। एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराना (पहली फरवरी, 2020 तक), आईओएस 8 या इससे पुराना वर्जन (पहली फरवरी, 2020 तक) पर व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App