कुठेड़ा में प्रवासी महिला ने लगाया फंदा

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

घुमारवीं –पुलिस थाना घुमारवीं के तहत पड़ने वाले कुठेड़ा में किराए के कमरे में रहने वाली एक प्रवासी महिला ने पंखे की कुंडी में रस्सी का फंदा लगा लिया।महिला की पहचान आशा देवी (23) पत्नी शिशुपाल रामपुर (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं में रख दिया है। पुलिस ने इसकी सूचना मृतका के माता-पिता को भेज दी है। मृतका के माता-पिता के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतका अपने पीछे एक छोटा बच्चा छोड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने की है। जानकारी के अनुसार ऊपरी मंजिल के कमरे में रहने वाला शिशु पाल का बड़ा भाई शनिवार सुबह चाय पीने उनके कमरे में आया। इस दौरान कमरा भीतर से बंद था तथा शिशु पाल सो रहा था। शिशुपाल के भाई ने पड़ोसी को बुलाया तथा जोर-जोर से दरवाजे को खटखटाने लगे। मृतका के पति शिशुपाल ने भीतर से दरवाजा खोला तथा सारी घटना बताई, जिसकी सूचना उन्होंने मकान मालिक तथा पंचायत उपप्रधान को दी। जिन्होंने इसकी जानकारी थाना घुमारवीं को दी। सूत्रों के मुताबिक मृतका की शादी करीब चार साल पहले शिशु पाल से हुई थी और कुछ समय से अनबन भी चल रही थी। इसके कारण आशा देवी लदरौर के समीप अपनी बहन के पास चली गई थी। उसके पास करीब डेढ़-दो सालों से रह कर मजदूरी का काम करती थी। मृतका के पति ने बताया कि शुक्रवार रात को वह उसको घर लेकर आया। रात को वह फोन सुनती हुई वह कमरे से बाहर सड़क की ओर चली गई, लेकिन उसे बाद में कमरे में वापस लाया गया। रात को वह खाना खाकर अपने दो साल के बेटे के साथ सो गया। सुबह देखा तो आशा ने कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी लगा कर आत्म हत्या कर ली थी। उधर, डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने बताया कि थाना घुमारवीं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App