कुठेड़ा-मोरसिंघी सड़क के विस्तार का काम शुरू

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया भूमिपूजन; 1171.43 लाख रुपए होंगे खर्च, अधिकारियों को दिए आदेश, दो साल के अंदर करो काम पूरा

बिलासपुर –केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 व 35ए को समाप्त करना एक ऐतिहासिक निर्णय है। इससे एक राष्ट्र, एक ध्वज व एक संविधान का सपना साकार हुआ है। यह बात केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री एवं कारपोरेट मामले अनुराग सिंह ठाकुर ने कुठेड़ा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 1171.43 लाख रुपए की लागत से कुठेड़ा से मोरसिंघी 11 किलोमीटर लंबी सड़क के विस्तारीकरण का भूमि पूजन करने के उपरांत उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने करयालग में मानसून के दौरान हुए भू-स्खलन क्षेत्र का दौरा किया तथा प्रभावितों से भी मिले तथा उन्हंे आश्वासन दिया कि उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से मसौर, मोरसिंघी, कसोल, भदरोग तथा पट्टा के लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे 24 माह के भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा करें, ताकि इसे जनता को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को क्षेत्र विकास के लिए ग्रामीण सड़कों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भानुपल्ली रेलवे लाइन का 20 किलोमीटर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। देश व प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को टैक्स में छूट प्रदान की गई, ताकि अन्य देश भी निवेश करने के लिए भारत में आए, जिससे युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक हजार रुपए तक के कमरे पर किसी भी प्रकार का जीएसटी नहीं देना पडे़गा। बैंकों की क्षमता को बढ़ाने के लिए बैकांे को मर्ज किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को बैंक सुविधा सुनिश्चित बनाने के लिए पांच किलोमीटर के दायरे में बैंक शाखा खोलने के प्रयास किए जा रहे है, ताकि लोगों को घरद्वार पर ही अपना पैसा जमा करवाने व निकालने की सुविधा मिल सकें।  इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 85 करोड़ रुपए सड़कों के विस्तारीकरण व रखरखाव पर व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ अन्य विकास कार्य भी प्राथमिकता के साथ किए जा रहे हैं ताकि आम लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। इस अवसर पर विधायक जेआर कटवाल, राजेंद्र गर्ग, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, जिला अध्यक्ष राकेश गौतम, एपीएमसी के अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, मंडलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, जिला परिषद सदस्य भारत भूषण, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, उपायुक्त राजेश्वर गोयल, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसई अजय गुप्ता, एक्सईएन वीएन पराशर व एसडीएम शशिपाल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।