कुन्हो सड़क जल्द हो पक्की

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

मतेहल के लोगों ने लगाई पर्यटक स्थल को सुविधा की गुहार

करसोग  – उपमंडल मुख्यालय करसोग से पर्यटक स्थल कुन्हो की ओर जाने वाली सड़क को पक्का किए जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इस बारे मतेहल पंचायत के निवासी व्यापारी ज्ञान शर्मा, पुर्ण शर्मा, समाजसेवी पूर्ण चंद कौंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि करसोग से लगभग आठ किलोमीटर दूर पयर्टक स्थल कुन्हो तक जाने वाली सड़क पिछले लगभग पंद्रह वर्षों से कच्ची की कच्ची ही पड़ी हुई है जिसको पक्की करने के आश्वासन कागजों से बाहर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैरानी तो इस बात की है कि अब कुन्हो में उड़नखटोले भी उतरना शुरू हो चुके हैं बावजूद इसके पिछले लगभग डेढ़ दशक से करसोग कुन्हो सड़क कच्ची की कच्ची ही पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि नियम तो ये कहते हैं कि कच्ची सड़कों को लगभग पांच वर्षों के बाद पक्का करने का प्रावधान है परंतु कुन्हो सड़क को पक्का करने के लिए सालों से मात्र आश्वासन ही मिल रहे है। उक्त सड़क पर जो निगम की यात्री बसें चलती हैं उनमें सवार यात्रियों की हालत धूल मिट्टी से बेहद परेशानी वाली उस समय हो जाती है जब कच्ची सड़क पर दोड़ने वाली बस के अंदर धूल के बादल आ पसरते हैं। मतेहल पंचायत के निवासी व्यापारी ज्ञान शर्मा, पूर्ण शर्मा, समाजसेवी पूर्ण चंद कौंडल ने कहा कि करसोग से कुन्हो तक कच्ची सड़क के कारण बरसात के दिनों में कीचड़ तथा धूप के दिनों में मोटी पर्त वाले धूल मिट्टी के गुबार का सामना ग्रामीण लोगो को करना पड़ता है, सड़क में गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं, कई स्थानों पर सड़क बुरी तरह पथरीली है जो वाहनों को नुकसान पहुंचाती है। ग्रामीण लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी सड़क को पक्का करने के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए ताकि लोगो को राहत मिलें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App